लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को एक सिरफिरे कार चालक ने कुचलने का प्रयास किया. सिपाही जब बचने के लिए भागा तो चालक ने कार की स्पीड बढ़ा दी. वह सिपाही को कार की बोनट पर टांग कर करीब एक किलोमीटर तक घुमाता रहा. इस दौरान सिपाही की जान पर बन आई. क्रॉसिंग बंद होने कर कारण उसकी जिंदगी बच सकी. क्योंकि, कार को वहां पर रुकना पड़ गया था.
बता दें कि पूरा मामला राजधानी के गोसाईगंज चौराहे का है, जहां पर सिपाही योगेश ट्रैफिक संचालन कर रहे थे. इसी बीच कुछ बच्चे रोड क्रॉस करने लगे. जिसके चलते सिपाही ने चौराहे की तरफ आने वाली सभी गाड़ियों को रोक दिया ताकि बच्चे रोड आसानी से क्रॉस कर सकें. लेकिन इतने में ही एक वैगनआर कार तेजी से आगे की ओर बढ़ने लगी.
सिपाही को बोनट पर 1 किमी तक घुमाया
कार को अनिल सिंह नामक व्यक्ति चला रहा था. वह ट्रैफिक निर्देशों की अवहेलना करते हुए जबरन रोड क्रॉस कर रहा था. जब योगेश ने आगे बढ़कर कार रोकने का प्रयास किया तो अनिल ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और सिपाही के ऊपर चढ़ाने की कोशिश की. इस दौरान जब सिपाही बचाव में उछला तो कार के बोनट पर आ गया.
लेकिन अनिल ने फिर भी कार नहीं रोकी और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. अनिल कार भगाते हुए करीब एक किमी तक चला गया. इस बीच चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने क्रासिंग के पास उसे पकड़ लिया. क्योंकि, रेलवे फाटक बंद था और कार आगे नहीं जा सकती थी.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
इस मामले में गोसाईगंज थाना के एसएचओ महेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर के खिलाफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी योगेश की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 279, 336 और 356 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.