उत्तर प्रदेश (यूपी) का वर्ष 2024-25 का बजट सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस बजट में राज्य सरकार तीन से चार नए औद्योगिक गलियारे बनाने की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा लखनऊ मेट्रो की विस्तार योजना, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज मेट्रो के लिए भी बजट में अहम ऐलान होने की संभावना है.
अयोध्या, काशी के विकास पर घोषणा संभव
बजट में कुंभ की तैयारियों और अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों के विकास पर खास फोकस रहने की संभावना है. इसके अलावा प्रस्तावित एक्सप्रेसवे योजनाएं भी केंद्र में रह सकती हैं.
ऐसा रहेगा बजट सत्र का कार्यक्रम
पांच फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. चुनावी साल होने के चलते बजट में जनता को तोहफे देने की कोशिश होगी. बजट के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. आगामी वित्त वर्ष में राज्य का स्वयं का कर राजस्व 10.8 फीसदी रहने का अनुमान है तो करेत्तर राजस्व 0.9 फीसदी रहेगा.
साल 2023 में पेपरलैस बजट था
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश का 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपए बजट था. ये अभी तक का सबसे बड़ा बजट था. इसमें किसानों को मुफ्त बिजली देने के लिए 900 करोड़ रुपए, गन्ना भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया था. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आठवीं बार प्रदेश का बजट पेश करेंगे. प्रदेश में सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी के नाम हैं. साल 2023 में पेपरलैस बजट था.