उत्तर और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में इन दिनों ठंड का कहर देखने को मिल रहा है. बेमौसम बारिश, कोहरा और शीतलहर ने ठिठुरन पैदा कर दी है. लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कल (3 जनवरी) और आज बारिश देखने को मिली तो वहीं, आज (गुरुवार) सुबह के वक्त भी हल्की बारिश और कोहरे का दौर जारी है.
बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज कोहरा छाया हुआ है और सुबह से हल्की बारिश हो रही है. वहीं, लखनऊ में घना कोहरा और क्षेत्र में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. यूपी में अलग-अलग इलाकों में कोहरा से विजिबिलिटी में भारी कमी आई है. जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इन इलाकों में घना कोहरा
उत्तर प्रदेश के बरेली, लखनऊ, बहराइच में विजिबिलिटी 25, प्रयागराज, वाराणसी में 50, गोरखपुर, सुल्तानपुर में 200 मीटर दर्ज की गई. मुरादाबाद भी घने कोहरे की चपेट में है. जिससे कई ट्रेनें लेट और रद्द हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, राजस्थान और बिहार में भी बहुत घना कोहरा देखा गया. वहीं, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में घना कोहरा और जम्मू संभाग में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
ताजा मौसम का हाल
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हालांकि अधिकतम तापमान बढ़कर 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त कोहरा या धुंध के बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लखनऊ में अगले 3 दिन मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी.
कोहरे में गाड़ी की कौन सी लाइट जलानी सही? जान लीजिए
स्काईमेट ने आज उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है.