उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के रोड के किनारे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दरअसल, गर्भवती महिला रिक्शे से अस्पताल जा रही थी, तभी अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद सड़क के किनारे रोड से गुजर रही महिलाओं ने प्रसव कराया. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, रूपा नाम की महिला आठ महीने की गर्भवती थी. वह अपने पति के साथ रिक्शे से अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान उसे रास्ते में तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद मजबूरी में रिक्शा रोकना पड़ा. राजभवन के गेट के सामने सड़क पर कुछ महिलाएं गुजर रही थीं. उन्होंने तुरंत साड़ी से पर्दा किया और दर्द से तड़प रही प्रसूता की मदद की.
महिलाओं ने राजभवन के गेट के सामने सड़क के किनारे ही प्रसव कराया. इस दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई. जिस जगह का ये पूरा मामला है, डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का घर भी वहां से कुछ ही दूरी पर है.
मामले का वीडियो सामने आने के प्रशासन ने लिया संज्ञान
वहीं महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. गवर्नमेंट अस्पताल की सीएमएस निवेदिता के मुताबिक, बेबी की डेथ हो गई. वह प्री- मैच्योर था. वहीं अस्पताल में पेशेंट का इलाज किया जा रहा है.
सपा नेता शिवपाल यादव ने सरकार पर साधा निशाना
इस मामले को लेकर सपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है. एंबुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राजभवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की असल हकीकत है.