यूपी की राजधानी लखनऊ में खराब बूंदी के लड्डू खाने से एक महिला अपर जिला जज (एडीजे) की तबीयत बिगड़ गई. नौबत ऐसी आ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. करीब हफ्ते भर वो अस्पताल में एडमिट रहीं. हालांकि, कुछ दिन चले इलाज के बाद जज ठीक हो गईं. इसके बाद अब खराब लड्डू बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक मशहूर मिठाई की दुकान का है, जिसके खिलाफ महिला अपर जिला जज ने एफआईआर दर्ज कराई है. एडीजे का नाम मंजुला सरकार है. खराब बूंदी के लड्डू खाने से वह बीमार हो गई थीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था.
बताया जा रहा है कि एडीजे 8 दिन तक अस्पताल में एडमिट रहीं. हालत में सुधार होने के बाद ही घर लौट सकीं. जज के साथ उनकी बहन भी मिठाई खाने से बीमार पड़ गई थी. घर में काम करने वाली नौकरानी की भी तबीयत बिगड़ गई थी. लेकिन जज की हालत ज्यादा खराब हो गई थी.
एडीजे मंजुला सरकार ने मिठाई की एक मशहूर दुकान से बूंदी के लड्डू मंगवाए थे, ,मगर उसे खाने के बाद वह बीमार हो गईं. उनकी बहन मधुलिका और मेड अनीता की भी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले में एसएचओ गोमती नगर ने बताया कि 31 जुलाई को एडीजे की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एडीजे कोर्ट में ही फूड पॉइजनिंग के कारण चक्कर खा कर गिर गईं थी. इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, अभी वह डिस्चार्ज हो गई हैं. अब केस में धारा 271 और 275 के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.