लखनऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द (Constable Recruitment Exam) होने पर एक युवक ने निराश होकर आत्महत्या कर ली. उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक युवक के परिजनों का कहना है कि वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो चुका था. हाल ही में उसने लेखपाल भर्ती की परीक्षा भी दी थी, जिसमें स्टे लग गया था.
युवक ने BTC कर रखा था. टीचर भर्ती की राह देख रहा था. इसी बीच यूपी पुलिस की भर्ती आई तो खूब महेनत कर उसकी परीक्षा दी थी. मगर ये परीक्षा ही रद्द हो गई. इन सब चीजों से परेशान होकर उसने मौत को गले लगा लिया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक का नाम रजनीश है. 25 साल का रजनीश मूल रूप से फतेहपुर का रहने वाला था. पिछले कुछ समय से वह लखनऊ के थाना PGI थाना क्षेत्र में बहन पिंकी के घर में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. घटना के दिन घर वालों के साथ बैठकर खाना खाने के बाद रजनीश तीसरी मंजिल पर पहुंचकर कमरे में सोने चला गया.
सुबह जब उसकी बहन जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांककर देखा तो रजनीश फंदे से लटका था. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परीक्षा रद्द होने से मायूस था
मृतक रजनीश की बहन पिंकी ने कहा कि उसका भाई घर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. 17 फरवरी को सिपाही भर्ती की परीक्षा दी थी. एग्जाम काफी अच्छा गया था, जिसे लेकर वो काफी खुश था. मगर बाद में परीक्षा रद्द हो गई जिससे उसे झटका लगा और वो गुमसुम रहने लगा.
परिजनों के मुताबिक, रजनीश ने BTC, बीएड आदि कर रखा था. टीचर की भर्ती नहीं निकली तो सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंच गया. उससे पहले लेखपाल का एग्जाम भी दिया था. वह नौकरी और करियर को लेकर काफी परेशान रहता था.
अब उसकी मौत से परिवार में गम का माहौल है. घर में मां, एक भाई के अलावा सेना से रिटायर पिता हैं. रजनीश की मौत से उनका रो-रो कर बुरा हाल है.