scorecardresearch
 

लखनऊ जू में नर बाघ किशन की मौत, 13 साल से कैंसर से कर रहा था फाइट

लखनऊ जू में रेस्क्यू कर लाए गए नर बाघ किशन की शुक्रवार को मौत हो गई. वह 13 साल से कैंसर से बीमार था. यह कैंसर उसके कान और मुंह में फैला हुआ था. इंसानों पर हमले की घटनाओं के बाद उसे 2009 में दुधवा नेशनल पार्क से रेस्क्यू कर लखनऊ लाया गया था. यहीं पर जांच के दौरान पशु चिकित्सकों को उनकी बीमारी के बारे में पता चला था.

Advertisement
X
लखनऊ जू में 2009 में रेस्क्यू करके लाया गया था बाघ (फाइल फोटो)
लखनऊ जू में 2009 में रेस्क्यू करके लाया गया था बाघ (फाइल फोटो)

लखनऊ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में शुक्रवार को बाघ किशन की मौत हो गई. वह पिछले 13 साल से कैंसर से जूझ रहा था. उसका लगातार इलाज किया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक 1 मार्च 2009 को किशनपुर टाइगर रिजर्व दुधवा नेशनल पार्क से बाघ किसन को रेस्क्यू करके लाया गया था. जानकारी के मुताबिक 2008 में बाघ किशन का स्थानीय लोगों पर हमला बढ़ गया था. इसके बाद उसे रेस्क्यू कर लिया गया था. 

Advertisement

इसके बाद उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था, तब पता चला था कि किशन को हिमेंजिओसार्कोनोमा नाम का कैंसर था. यह कैंसर उसके कान और मुंह में फैला हुआ था. अपनी इस समस्या के कारण वह शिकार नहीं कर पाता था. बहरहाल कैंसर की पहचान होने के बाद 13 सालों तक देख-रेख की गई, उसका लगातार ट्रीटमेंट किया गया. प्राणी उद्यान के निदेशक वीके मिश्रा के मुताबिक वन्यजीव चिकित्सकों और प्राणी उद्यान के स्टाफ द्वारा नर बाघ किशन को श्रद्धांजलि दी गई.

Advertisement
Advertisement