scorecardresearch
 

Unnao: रायफल क्लब के पैसे से DM कैंप कार्यालय परिसर में बन रहा आलीशान हॉल

उन्नाव जिले में रायफल क्लब के नाम से एक संस्था है. जब कोई व्यक्ति नया शस्त्र लाइसेंस बनवाता है या रिनीवल करवाता है तो रायफल क्लब के नाम से फीस भी देनी होती है, लेकिन डीएम के कैंप कार्यालय के अंदर एक आलीशान हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है.

Advertisement
X
उन्नाव डीएम कैंप कार्यालय परिसर में बन रहा आलीशान हॉल
उन्नाव डीएम कैंप कार्यालय परिसर में बन रहा आलीशान हॉल

यूपी के उन्नाव जिले में रायफल क्लब बनने पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि रायफल क्लब के पैसे से डीएम उन्नाव के कैंप कार्यालय में अत्याधुनिक हॉल बनवाया जा रहा है. इसके लिए पहली किस्त में दस लाख रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. इसका खुलासा एक आरटीआई में हुआ है. 

बता दें कि जिले में रायफल क्लब के नाम से एक संस्था है. जब कोई व्यक्ति नया शस्त्र लाइसेंस बनवाता है या रिनीवल करवाता है तो रायफल क्लब के नाम से फीस भी देनी होती है. सालों से यह सिलसिला चलता चला आ रहा है.

कैंप कार्यालय के अंदर अत्याधुनिक हॉल

वहीं, जिले की डीएम अपूर्वा दुबे के निर्देश पर डीएम के कैंप कार्यालय के अंदर एक अत्याधुनिक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. इसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है. निर्माण के लिए क्लब के पैसे से करीब दस लाख रुपये की पहली किस्त भी जारी की जा चुकी है. 

निर्माण के लिए पहली किस्त जारी

पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजे गए पत्र में लिखा है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में रायफल क्लबधारियों की सुविधा के लिए हॉल निर्माण के लिए 10.56 लाख रुपये की किस्त के रूप में साठ फीसदी धनराशि का भुगतान क्लब के खाते से करने की स्वीकृति दी गई है. दूसरी किस्त की मांग से पहले, पहली किस्त की धनराशि का उपभोग प्रमाणपत्र देना सुनिश्चित करें.

Advertisement

अधूरा नजर आ रहा शूटिंग रेंज का सपना

गौरतलब है कि उन्नाव-हरदोई मार्ग पर पांच हेक्टेयर जमीन पर शूटिंग रेंज है, जो कि बदहाल है. यहां कूड़े के ढेर लगे हैं. ऐसे में रायफल क्लब के पैसे से डीएम कैंप कार्यालय में निर्माण होने से शूटिंग रेंज बनाए जाने का सपना अधूरा नजर आ रहा है.

 

Advertisement
Advertisement