scorecardresearch
 

UP: शादी का झांसा देकर नाबालिग से कई बार बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार यौन संबंध बनाए. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, लड़की ने आरोप लगाया है कि वह साहिल खान से करीब 18 महीने पहले मिली थी और तब से वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से कई बार यौन संबंध बनाए. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अंकुर विहार के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि 20 वर्षीय साहिल खान को सोमवार को एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर "बलात्कार" करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. युवक ने लड़की से कई बार शादी करने का वादा करके उसके साथ यौन संबंध बनाए.

ये भी पढ़ें- शादी का वादा कर संबंध बनाने पर 10 साल जेल, गैंगरेप के मामलों में फांसी... नए क्रिमिनल लॉ में महिलाओं के लिए क्या बदलेगा?

निजी पलों का वीडियो किया रिकॉर्ड

लड़की की शिकायत पर साहिल खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लड़की ने आरोप लगाया है कि वह साहिल खान से करीब 18 महीने पहले मिली थी और तब से वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा है. लड़की ने आरोप लगाया कि खान ने निजी पलों में उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया और उसे ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी दी.

Advertisement

'आरोपी ने नाबालिग से 1 लाख रुपये भी छीन लिए'

लड़की ने ये भी आरोप लगाया कि जब भी वह उससे शादी करने के लिए कहती तो वह उसे पीटता था. इस दौरान उसने उसका एक दांत भी तोड़ दिया और उससे एक लाख रुपये भी छीन लिए. वर्मा ने आगे बताया कि साहिल खान पर बलात्कार, आपराधिक विश्वासघात और धमकी के साथ-साथ पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement