scorecardresearch
 

UP: कैमरे के सामने मर्डर और फिर सरेंडर...अतीक के तीनों कातिल अब पुलिस की गिरफ्त में

प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई है. 13 अप्रैल को झांसी जिले के पारीछा डैम के इलाके में अतीक के बेटे असद और गुर्गे मोहम्मद गुलाम की पुलिस एनकाउंटर में मौत गई थी.

Advertisement
X
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या.

प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज के बाहर हुई है. 13 अप्रैल को झांसी जिले के परीछा डैम के इलाके में अतीक के बेटे असद और गुर्गे मोहम्मद गुलाम की पुलिस एनकाउंटर में मौत गई थी. आज ही अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया गया था.

Advertisement

तीन लोगों ने मार दी गोली

दरअसल, प्रयागराज के काल्विन हॉस्पिटल में दोनों को मेडिकल के लिए लाया गया था. इसी दौरान मीडिया उनसे बात कर रही थी. तभी बाइक सवार हुए तीन लोग आए. तीनों रिपोर्टर बनकर आए थे. इसी दौरान उन लोगों ने पिस्टल निकलते हुए अतीक और अशरफ गोलियों की बरसात कर दी. 9 सेकेंड तक लगातार गोलियां मारने के बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया. हमलावरों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं. पुलिस को हमलावरों से तीन बंदूक, जिंदा कारतूस, एक कैमरा और एक माइक आईडी भी बरामद हुई है.

 

गोली मारने वालों ने किया सरेंडर.
गोली मारने वालों ने किया सरेंडर.

उमेश पाल हत्याकांड में अब तक क्या क्या हुआ?

- 24 फरवरी: प्रयागराज में उमेश पाल और दो गनर्स का मर्डर.

- 25 फरवरी: उमेश पाल की पत्नी जया पाल की शिकायत पर मामला दर्ज.

Advertisement

- 27 फरवरी: अतीक की पत्नी शाइस्ता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया, पुलिस उसके नाबालिग बेटों को घर से उठाकर ले गई.

- 27 फरवरी: पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर किया. उमेश पाल की हत्या में शूटरों ने जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. यह कार अरबाज के घर के बाहर मिली थी. पुलिस ने एलएलबी स्टूडेंट सदाकत खान को गिरफ्तार किया. सदाकत के हॉस्टल रूम में ही हत्या की साजिश रची गई थी.

- 3 मार्च :पुलिस ने शूटरों की पहचान की. शूटरों की पहचान असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर के तौर पर हुई.

- 4 मार्च: अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुधार गृह भेजे गए

- 5 मार्च: शूटरों पर इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया गया.

तीन लोगों ने मारी है अतीक और अशरफ को गोली.
तीन लोगों ने मारी है अतीक और अशरफ को गोली.

 

यह भी पढ़ें... मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम... हत्या से पहले अशरफ के आखिरी शब्द, 14 सेकेंड में हुई वारदात से दहल उठा यूपी

 

- 6 मार्च: उमेश पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी का एनकाउंटर.

- 10 मार्च: अशरफ से बरेली जेल में मिलने वाले 2 गुर्गे फुरकान और राशिद गिरफ्तार.

Advertisement

- 18 मार्च : वारदात में इस्तेमाल क्रेटा कार का मालिक रुखसार अहमद गिरफ्तार

- 28 मार्च: दिल्ली से खालिद और जीशान गिरफ्तार, असद और गुलाम को दी थी पनाह

- 31 मार्च: दिल्ली से जावेद गिरफ्तार, उमेश की हत्या के बाद असद और गुलाम से की थी मुलाकात

- 13 अप्रैल: असद और गुलाम का एनकाउंटर

- 13 अप्रैल: पुलिस रिमांड पर भेजे गए अतीक और अशरफ

- 15 अप्रैल: असद और मोहम्मद गुलाम को दफनाया गया

- 15 अप्रैल: अतीक अहमद और अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या.

 

झांसी में हुआ था असद और गुलाम का एनकाउंटर

बता दें कि यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का झांसी में एनकाउंटर कर दिया था. एसटीएफ ने असद और गुलाम का एनकाउंटर पारीछा डैम के पास उस जगह पर किया था जहां आगे का रास्ता बंद था. दोनों ओर से 40 राउंड फायर किया गया था. पुलिस का कहना था कि दोनों को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया था.

4 का एनकाउंटर, 3 की तलाश जारी

पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश थी. इन पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया . तीन शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर की तलाश जारी है. इससे पहले पुलिस ने दो शूटरों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया था.

Advertisement

अतीक के परिवार की क्राइम कुंडली -

- अतीक अहमद पर 102 केस दर्ज थे. उस पर 3 बार गैंगस्टर ऐक्ट लग चुका है. अतीक पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे.

- अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ पर 52 केस हैं. वो बरेली में जेल में बंद है. यहीं से उसने उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रची.

- अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, वो उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है. हत्या के बाद से ही शाइस्ता परवीन फरार है. पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम रखा है.

- अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर 2 केस दर्ज हैं. CBI ने 2 लाख का इनाम रखा जिसके बाद उसने सरेंडर किया. वह लखनऊ जेल में बंद है.

- अतीक के 5 बेटों में दूसरे नंबर का बेटा है मोहम्मद अली है. उस पर 6 केस दर्ज हैं. मोहम्मद अली हत्या के प्रयास और 5 करोड़ की रंगदारी का आरोप है. उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था. जिसके बाद उसने 31 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, फिलहाल अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.

- अतीक के तीसरे बेटे का नाम है असद. असद उमेश पाल की हत्या मामले में मुख्य आरोपी था और हत्या के बाद 24 फरवरी से ही फरार चल रहा था. झांसी में उसका एनकाउंटर हो गया था. 

Advertisement

- अतीक के चौथे और पांचवे नंबर के बेटे नाबालिग हैं. उन्हें बाल संरक्षण गृह भेज दिया गया था.

 

 

Advertisement
Advertisement