scorecardresearch
 

अतीक अहमद का खास एहतेशाम करीम मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल, पुलिस ने जारी किया वारंट

माफिया अतीक अहमद का करीबी एहतेशाम करीम मोस्टवांटेड लिस्ट में शामिल हो चुका है. यूपी पुलिस ने इस मामले में एनबीब्ल्यू जारी किया है. बता दें कि एहतेशाम माफिया अतीक का गनर रहा है. अब उसके खिलाफ यूपी पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. उस पर आरोप है कि उसने बिल्डर से 15 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.

Advertisement
X
अतीक अहमद. (File)
अतीक अहमद. (File)

माफिया डॉन अतीक अहमद के लिए कई पुलिसकर्मियों ने अपनी नौकरी दांव पर लगा दी. इन्हीं में से एक एहतेशाम भी था, जिसके खिलाफ पुलिस ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. एहतेशाम अतीक अहमद का गनर रहा है. अब वह पुलिस की मोस्ट वांटेड सूची में शामिल है. उस पर 15 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में अतीक अहमद की हत्या के बाद लखनऊ का बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को अगवा कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. इस मामले में अतीक के बेटे अली और उमर और गुर्गा असद कालिया, एहतेशाम करीम, मोहम्मद नुसरत और अजय खुराना के खिलाफ 15 करोड़ की रंगदारी मांगने और अपहरण का केस प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में दर्ज कराया गया था.

आरोप था कि देवघाट में 15 करोड़ की कीमत का प्लॉट है. अतीक के कहने पर इस प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए धमकी दी जा रही थी. हालांकि उमेश पाल की हत्याकांड से पहले प्रयागराज जाने पर आरोपियों ने मोहम्मद मुस्लिम को अगवा कर लिया था और अतीक के चकिया स्थित कार्यालय पर ले गए थे, जहां उसे टॉर्चर किया गया. उस दौरान मोहम्मद मुस्लिम ने एक करोड़ 20 लाख रुपये देकर अपनी जान बचाई थी. इस पूरे मामले में करीम को छोड़कर अन्य सभी पर कार्रवाई की जा चुकी है.

Advertisement

अब इस मामले में प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से NBW जारी कर लिया है और एहतेशाम का नाम पुलिस की मोस्टवांटेड लिस्ट में है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

अप्रैल 2023 में कर दी गई थी अतीक अहमद और अशरफ की हत्या

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों को प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास तीन हमलावरों ने पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में गोलियां मारी थीं. जिस वक्त अतीक पर हमला हुआ था, उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement