scorecardresearch
 

यूपी के लखीमपुर में माफिया की 30 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, मौरंग-बालू और मिट्टी मिलाकर तैयार करता था नकली खाद

Lakhimpur khiri News: माफिया कारोबारी का नाम मनीष गुप्ता है. पुलिस-प्रशासन ने आज उसकी 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. कुछ महीने पहले पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मनीष अपनी फैक्ट्री में नकली खाद बनाने का कारोबार कर रहा है.

Advertisement
X
लखीमपुर खीरी: पुलिस प्रशासन ने जब्त की माफिया की प्रॉपर्टी
लखीमपुर खीरी: पुलिस प्रशासन ने जब्त की माफिया की प्रॉपर्टी

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस ने नकली खाद बनाकर बेचने वाले एक माफिया पर एक्शन लिया है. पुलिस-प्रशासन ने उसकी 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया है. उसपर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोल दी है.

Advertisement

बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है. माफिया कारोबारी का नाम मनीष गुप्ता है. पुलिस-प्रशासन ने आज मनीष गुप्ता की 30 करोड़ 14 लाख 25 हजार रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की है. कुछ महीने पहले पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मनीष अपनी फैक्ट्री में नकली खाद बनाने का कारोबार कर रहा है.

जिस पर पुलिस ने छापा मार कर मौके से खाद बनाने के काम में लाई जाने वाली मौरंग, बालू और मिट्टी को बरामद किया था.  जिसके बाद पुलिस ने मनीष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि कारोबारी मनीष ने नकली खाद बेचकर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है. 

जब्ती की कार्रवाई करती पुलिस

पुलिस ने जब कारोबारी मनीष गुप्ता के क्राइम की हिस्ट्री खोलनी शुरू की तो मालूम पड़ा कि उसपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर पुलिस ने नकली खाद बनाकर बेचने वाले माफिया कारोबारी मनीष गुप्ता पर गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू कर दी. गैंगस्टर के तहत जिला प्रशासन की मदद से पुलिस ने मनीष की 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त कर लिया. 

Advertisement

लखीमपुर सदर कोतवाली की पुलिस बैंड-बाजे के साथ मनीष गुप्ता की धान मिल पर पहुंची थी. जहां मिल सहित करोड़ों की कीमत के मकान, प्लॉट, लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया. मामले में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि आज मनीष गुप्ता और उसके बेटे जो कि फरार चल रहा है के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में उसकी संपत्ति को जब्त किया गया. चल और अचल संपत्ति के साथ गाड़ियों को भी जब्त किया गया है. 

अभी की जब्त संपत्ति की बात करें यह 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. अनुमान है कि आगे और भी अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी. केस दर्ज है, जांच जारी है. वैधानिक कार्यवाही चल रही है. कार्रवाई के वक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. 

Live TV

Advertisement
Advertisement