scorecardresearch
 

मुश्किल में माफिया की फैमिली! पुलिस रिमांड में अतीक अहमद के दोनों बेटे, उमेश पाल हत्याकांड में बनाया गया आरोपी

Prayagraj News: उमर और अली को अभियुक्त बनाए जाने के बाद अब उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद के परिवार के कुल 9 सदस्य आरोपी बन चुके हैं. इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में अतीक परिवार के सात लोगों का शामिल नाम था.

Advertisement
X
अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो)
अतीक अहमद (फ़ाइल फोटो)

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में अब माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दोनों बेटों उमर और अली पर भी शिकंजा कस गया है. मामले में दोनों को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट ने उनकी रिमांड भी मंजूर कर ली है. धूमनगंज पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल जाकर अली के रिमांड का वारंट भी तामील करा दिया है. 

Advertisement

वहीं, अतीक का बड़ा बेटा उमर जो कि अभी लखनऊ जेल में बंद है, प्रयागराज पुलिस लखनऊ जेल जाकर उमर का भी वारंट तामील कराएगी. इस तरह उमर और अली अतीक अहमद परिवार के आठवें और नौवें मुल्जिम बन गए हैं. उमर और अली दोनों पर उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने आरोप का है. 

परिवार के ये लोग बनाए गए आरोपी 

उमर और अली को अभियुक्त बनाए जाने के बाद अब उमेश पाल की हत्या में अतीक परिवार के कुल 9 सदस्य आरोपी बन चुके हैं. इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड में अतीक परिवार के सात लोगों का शामिल नाम था. इनमें अतीक अहमद, अतीक का भाई अशरफ, अतीक का बेटा असद, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक की बहन आयशा नूरी और उसका पति इकलाख अहमद शामिल है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद परिवार की 3 महिलाएं वांटेड! शाइस्ता परवीन के बाद बहन आयशा और अशरफ की पत्नी जैनब पर भी इनाम घोषित

गौरतलब है कि अतीक, अशरफ और असद की मौत हो चुकी है. जबकि, इकलाख अहमद जेल में है. वहीं, शाइस्ता, जैनब व आयशा फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है. लेकिन तीनों का कहीं कोई अता-पता नहीं है. 

सूत्रों के मुताबिक, एसीपी धूमनगंज की जांच में उमर और अली  के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. पूरी संभावना है कि दोनों उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल हैं. ऐसे में पुलिस ने कोर्ट से उनकी रिमांड मांगी है, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. फिलहाल, उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि अली नैनी जेल में.   

Live TV

Advertisement
Advertisement