scorecardresearch
 

FM पर सुनें महाकुंभ का लाइव प्रसारण, आकाशवाणी ने लॉन्च किया 'कुंभवाणी' चैनल, CM योगी ने किया शुभारंभ

प्रसार भारती ने महाकुंभ 2025 के लिए खास FM चैनल 'कुंभवाणी' शुरू किया है. इस चैनल का उद्देश्य महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी को लोगों तक पहुंचाना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में इस चैनल का उद्घाटन किया. 'कुंभवाणी' 10 जनवरी से 26 फरवरी तक 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित होगा.

Advertisement
X
आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ करते सीएम योगी. (@MahaKumbh_2025 on X via PTI Photo)
आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल 'कुंभवाणी' का शुभारंभ करते सीएम योगी. (@MahaKumbh_2025 on X via PTI Photo)

महाकुंभ 2025 के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'कुंभवाणी' FM चैनल का शुभारंभ किया. यह चैनल 103.5 मेगाहर्ट्ज़ पर प्रसारित होगा और महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी देशभर के कोने-कोने तक पहुंचाएगा. 'कुंभवाणी' FM चैनल शुक्रवार को प्रसार भारती के रेडियो डिवीजन आकाशवाणी द्वारा लॉन्च किया गया. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह चैनल महाकुंभ से जुड़ी जानकारी को देश के दूरदराज क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है. 103.5 मेगाहर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी पर यह चैनल 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रसारित होगा. इसे रोजाना सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक ऑन एयर किया जाएगा.

एफएम के शुभारंभ के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुंभवाणी न केवल लोकप्रियता के नए आयाम छुएगा, बल्कि उन गांवों और क्षेत्रों तक महाकुंभ का संदेश पहुंचाएगा, जहां लोग व्यक्तिगत रूप से इस आयोजन में शामिल नहीं हो सकते. सीएम योगी ने इसे 'सनातन धर्म' के गौरव और एकता का प्रतीक बताया.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में होगी यूपी कैबिनेट की बैठक, CM योगी मंत्रियों संग लगाएंगे गंगा में डुबकी, संतों के शिविर में भोज

सीएम ने महाकुंभ को केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म की महानता और गौरव का उत्सव बताया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन सांप्रदायिकता, जाति और भेदभाव की दीवारों को तोड़ता है और पूरी दुनिया में एकता का संदेश देता है. उन्होंने लाइव प्रसारण के महत्व को ध्यान में रखते हुए कहा कि इस तरह के प्रयासों से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग महाकुंभ की भव्यता का अनुभव कर सकेंगे और उसे समझ सकेंगे.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने प्रसार भारती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुंभवाणी के माध्यम से तकनीक और परंपरा का सुंदर मेल हुआ है. इस चैनल के जरिए महाकुंभ के धार्मिक संदर्भ, कथाएं और लाइव कवरेज सभी के लिए सुलभ होंगे.

इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल मुरुगन, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, ओम प्रकाश राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल उपस्थित थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement