scorecardresearch
 

महाकुंभ के भगदड़ में बिछड़ी MP की महिला... रेलवे पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ के दौरान एक 55 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई थी. महिला अपने गांव व जिले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही थी. हालांकि, रेलवे अधिकारियों के प्रयास से महिला अपने परिजनों से मिल गई.

Advertisement
X
महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ी महिला को रेलवे पुलिस ने परिजनों से मिलवाया
महाकुंभ भगदड़ में बिछड़ी महिला को रेलवे पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ के दौरान एक 55 साल की बुजुर्ग महिला अपने परिजनों से बिछड़ गई थी. महिला अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही थी. किसी के साथ महिला भदोही जिले के ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जहां कई घंटे की मेहनत के बाद मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर रेलवे पुलिस ने बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों से मिलवाया. परिजनों से मिलने के बाद महिला फूट-फूट कर रोने लगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ के बाद मध्य प्रदेश के मंडला जनपद के नैनपुर गांव की रहने वाली 55 साल की राजकुमारी अपने परिजनों से 29 जनवरी को बिछड़ गई थीं. उन्होंने अपने परिजनों को खूब तलाशा लेकिन वह उनको खोज नहीं पाई. महिला अपने गांव के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी लोगों को भी नहीं बता पा रही थी.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सरकार अलर्ट... दो सीनियर IAS अफसरों को किया तैनात, 2019 के कुंभ में निभा चुके जिम्मेदारी

रेलवे अधिकारियों की मदद से परिजनों से मिली महिला

ऐसे में किसी के साथ वह ट्रेन में बैठकर ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पहुंची, तभी ट्रेन में रो रही बुजुर्ग महिला पर रेलवे पुलिस की नजर पड़ी और उन्होंने महिला को ट्रेन से उतार लिया. इसके बाद महिला के परिजनों की तलाश करने में रेलवे पुलिस जुट गई. महिला से घंटे बातचीत करने के बाद उसके गांव की कुछ जानकारी पुलिस को मिली. जिसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस से संपर्क कर गांव के सरपंच के माध्यम से पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद परिजनों से मिलवा दिया.

Advertisement

महिला ने बताया कि मौनी में अमावस्या में हुई भगदड़ में वह फंस गई थी. जिसके चलते वह परिजनों से बिछड़ गई. परिजनों से बिछड़ने के बाद उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था. जिसके बाद वह ट्रेन पकड़कर किसी के साथ उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रेलवे स्टेशन पहुंच गई. जहां रेलवे अधिकारियों ने खोजबीन के बाद उसे उसके परिजनों से मिलवा दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement