scorecardresearch
 

महाकुंभ में 24 से 26 जनवरी तक होगा ड्रोन शो, सैकड़ों ड्रोन बनाएंगे मनमोहक आकृतियां

शो के दौरान ड्रोन एकदम सही तालमेल के साथ आसमान में उड़ेंगे और मनमोहक आकृतियां और दृश्य बनाएंगे. बयान में कहा गया है कि ये प्रदर्शन भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और महाकुंभ के महत्व पर आधारित होगा. रोशनी और संगीत का शानदार समन्वय लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.

Advertisement
X
महाकुंभ में 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो होगा (सांकेतिक तस्वीर)
महाकुंभ में 24 से 26 जनवरी तक ड्रोन शो होगा (सांकेतिक तस्वीर)

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग 24 से 26 जनवरी तक महाकुंभ नगर के सेक्टर-7 में ड्रोन शो का आयोजन करेगा, गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. ड्रोन शो के लिए गुरुवार शाम को रिहर्सल की गई.

Advertisement

शो के दौरान ड्रोन एकदम सही तालमेल के साथ आसमान में उड़ेंगे और मनमोहक आकृतियां और दृश्य बनाएंगे. बयान में कहा गया है कि ये प्रदर्शन भारतीय संस्कृति, आध्यात्मिकता और महाकुंभ के महत्व पर आधारित होगा. रोशनी और संगीत का शानदार समन्वय लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देगा.

कार्यक्रम के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं. रिहर्सल के दौरान स्थानीय प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था की समीक्षा की, ताकि निर्बाध समन्वय सुनिश्चित हो सके. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है. यूपी सरकार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन लाखों लोग स्नान करने और आध्यात्मिक पुण्य प्राप्त करने के लिए आ रहे हैं. स्नान पर्वों के दौरान ये संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है. बयान में कहा गया कि गुरुवार दोपहर 12 बजे महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं का आकंड़ा 10 करोड़ के पार हो गया. जो मील का पत्थर है.

Advertisement

बयान में ये भी बताया गया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने पहले अनुमान लगाया था कि इस साल महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग आएंगे. प्रयागराज में श्रद्धालुओं में उत्साह और उमंग बना हुआ है. देश-दुनिया से लोग त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. 23 जनवरी तक संगम में स्नान करने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है. सबसे अधिक तीर्थयात्रियों (करीब 3.5 करोड़) ने मकर संक्रांति पर्व पर स्नान किया था, जबकि पौष पूर्णिमा पर्व पर 1.7 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement