scorecardresearch
 

महाकुंभ: 3 फरवरी के अमृत स्नान पर रहेगा No-Vehicle Zone, बसों से कर सकेंगे सफर लेकिन...

2 और 3 फरवरी को पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करना ही व्यवहार्य विकल्प रह जाएगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ में यात्रियों को ले जाने के लिए 7300 से अधिक बसें तैनात की हैं. हालांकि, इसकी टिकटिंग प्रणाली भी समस्याओं से मुक्त नहीं है.

Advertisement
X
सीएम योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं (File Photo)
सीएम योगी ने अधिकारियों को महाकुंभ की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं (File Photo)

महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई जानलेवा भगदड़ के बाद सभी की निगाहें अब 3 फरवरी को वसंत पंचमी पर होने वाले अगले अमृत स्नान पर टिकी हैं. उत्तर प्रदेश सरकार नए ट्रैफिक मैप और सख्त सुरक्षा उपायों के साथ परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 

Advertisement

दरअसल, 28 और 29 जनवरी की रात को भगदड़ में 30 लोगों की मौत के बाद प्रयागराज की ओर जाने वाली सड़कों पर लाखों वाहन और उससे भी अधिक तीर्थयात्री फंसे रहने के कारण ट्रैफिक मैनेजमेंट पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं को ट्रैफिक मैनेजमेंट के कारण भोजन, पानी और स्वच्छता सुविधाओं के बिना कई रातें बितानी पड़ीं.

श्रद्धालु मुख्य रूप से सात मार्गों से प्रयागराज में प्रवेश करते हैं, यानी सुल्तानपुर-प्रतापगढ़, लखनऊ-बरेली, कौशाम्बी मार्ग, रीवा मार्ग, मिर्जापुर-सोनभद्र, वाराणसी और जौनपुर. अमृत स्नान के दौरान इनमें से प्रत्येक मार्ग के लिए अलग-अलग यातायात योजनाएं हैं.

अधिकारियों ने प्रयागराज जिले और मेला क्षेत्र में यात्री वाहनों के लिए कुल 102 पार्किंग क्षेत्र बनाए हैं.

2 और 3 फरवरी को पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में निजी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन के साधनों से यात्रा करना ही व्यवहार्य विकल्प रह जाएगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश सरकार ने कुंभ में यात्रियों को ले जाने के लिए 7300 से अधिक बसें तैनात की हैं. हालांकि, इसकी टिकटिंग प्रणाली भी समस्याओं से मुक्त नहीं है. इस डिजिटल युग में जब लोग टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को प्राथमिकता देते हैं, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ऑनलाइन पूछताछ और टिकटिंग प्रणाली ध्वस्त दिखाई देती है - जिससे लाखों यात्रियों को आधिकारिक जानकारी के लिए भटकना पड़ता है.

यूपीएसआरटीसी के आधिकारिक ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रेडबस और इक्सिगो जैसे निजी टिकट बुकिंग ऐप प्रयागराज और यूपी के कई जिलों के बीच बसों की उपलब्धता के बारे में गलत जानकारी दिखा रहे हैं. 

यूपीएसआरटीसी के आधिकारिक प्लेटफॉर्म यूपी-राही ऐप और वेबसाइट onlineupsrtc[.]co[.]in पर आजतक ने पाया कि अमृत स्नान से एक दिन पहले 2 फरवरी को गोंडा, बलरामपुर, बलिया, झांसी, बस्ती, मेरठ, प्रतापगढ़, बलिया, बहराइच, मिर्जापुर, आजमगढ़ और उन्नाव समेत एक दर्जन से ज्यादा जिलों से प्रयागराज के लिए कोई बस उपलब्ध नहीं थी. अयोध्या, सुल्तानपुर और गाजीपुर जैसे कुछ बड़े डिपो से कुछ ही बसें उपलब्ध थीं. 

प्रयागराज के लिए बसें यूपी के लगभग सभी हिस्सों से उपलब्ध हैं, लेकिन सरकारी बस टिकट बुकिंग के लिए राज

हालांकि, हकीकत में कुंभ के लिए लगभग सभी प्रमुख डिपो से बसें उपलब्ध थीं. 

Advertisement

यूपीएसआरटीसी के टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई गई जानकारी के विपरीत, यूपी के कई बस स्टेशनों यानी गोंडा, अयोध्या, उन्नाव, वाराणसी, आजमगढ़ और झांसी के पूछताछ एजेंटों ने आजतक को बताया कि कुंभ तीर्थयात्रियों के लिए रोजाना कई बसें चलाई जा रही हैं. 

अयोध्या धाम बस डिपो के मनोज तिपाठी ने कहा, "हर 10 मिनट में एक बस प्रयागराज के लिए रवाना होती है. तीर्थयात्रियों के लिए बहुत सारी बसें हैं." यूपीएसआरटीसी की वेबसाइट 2 फरवरी को केवल सात बसें दिखाती है. 

इसी तरह, यूपी-आरएएएचआई वाराणसी से केवल दो बसें दिखाता है. हालांकि, वाराणसी कैंट बस डिपो के एक यूपीएसआरटीसी कर्मचारी जो खुद को रामानंद सिंह के रूप में पेश करता है, ने कहा कि संगम शहर के लिए प्रतिदिन अनुमानित 50 बसें रवाना होती हैं.

सरकारी बसों के बारे में आधिकारिक जानकारी के अभाव के कारण तकनीक प्रेमी यात्रियों को कुंभ मेले में जाने के लिए अपने निजी वाहनों सहित अन्य विकल्पों को अपनाना पड़ रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement