scorecardresearch
 

जीआरपी को मिली ट्रेन में आग लगने की सूचना, जांच में पता चला सच तो कुछ और ही था

जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली महाकौशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक बोगी में धुआं भर गया. इससे यात्री परेशान हो गए. उन्होंने ट्रेन में चल रहे पुलिस के जवानों को इसकी सूचना दी. उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से बांदा स्टेशन प्रशासन को सूचना दी. 

Advertisement
X
ट्रेन में जांच करने पहुंची जीआरपी.
ट्रेन में जांच करने पहुंची जीआरपी.

यूपी के बांदा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जीआरपी को ट्रेन में आग लगने की सूचना मिली. ट्रेन के बांदा रेलवे स्टेशन पहुंचने पर स्टेशन स्टाफ, जीआरपी और RPF की टीम मौके पर पहुंची. जब जांच पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकला. जीआरपी इंस्पेक्टर का कहना है कि आग लगने की सूचना मिली थी. मगर, जांच के दौरान पता चला कि फायर सिलेंडर की पिन हटने से डिब्बे में धुआं भर गया था.

Advertisement

दरअसल, जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली महाकौशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक बोगी में धुआं भर गया. इससे यात्री परेशान हो गए. उन्होंने ट्रेन में चल रहे पुलिस के जवानों को इसकी सूचना दी. उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से बांदा स्टेशन प्रशासन को सूचना दी. 

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में आग, खिड़की से कूदकर बचाई जान... पातालकोट एक्सप्रेस के 150 यात्रियों के लिए 'देवदूत' बने यशपाल

ट्रेन में आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया. जब ट्रेन बांदा स्टेशन पर पहुंची तो जीआरपी और रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल की.  इस दौरान पता चला कि धुआं आग लगने से नहीं बल्कि ट्रेन में सुरक्षा के लिए लगे फायर सिलेंडर लीक होने की वजह से भर गया था. जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: ट्रेन में आग लगने की ये घटना आगरा की है, न कि कानपुर की; इसमें किसी की जान नहीं गई थी

जीआरपी इंस्पेक्टर नवेंद्रू शेखर ने बताया कि जबलपुर से दिल्ली जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद पता चला कि फायर सिलेंडर, जिससे आग बुझाई जाती है, उसकी गलती से पिन निकल गई थी, जिससे धुआं भर गया था. ट्रेन आने पर हम सभी ने चेकिंग की. इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement