प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र मंगलवार (25 फरवरी) को शाम 4 बजे से नो व्हीकल जोन होगा. वहीं, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ होने वाले अंतिम विशेष स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शाम 6 बजे से पूरे प्रयागराज में नो व्हीकल जोन लागू कर दिया जाएगा. प्रशासन ने भीड़ की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए ये प्रतिबंध लगाए हैं. हालांकि, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को छूट दी जाएगी.
कुंभ मेला पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रशासन ने सभी आगंतुकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है. इसमें कहा गया है, "श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश बिंदु के आधार पर निकटतम निर्दिष्ट घाटों पर ही स्नान करना चाहिए. दक्षिणी झूंसी मार्ग से आने वालों को अरैल घाट का उपयोग करना चाहिए, जबकि उत्तरी झूंसी मार्ग से आने वालों को हरिश्चंद्र घाट और पुराने जीटी घाट की ओर जाना चाहिए.
परेड क्षेत्र के प्रवेशकों को भारद्वाज घाट, नागवासुकी घाट, मोरी घाट, काली घाट, राम घाट और हनुमान घाट की ओर जाने का निर्देश दिया गया है. अरैल क्षेत्र से आने वाले भक्तों को स्नान के लिए अरैल घाट का उपयोग करना चाहिए.
बयान में कहा गया है, "दूध, सब्जियां, दवाएं, ईंधन और आपातकालीन वाहनों के परिवहन सहित आवश्यक सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा. डॉक्टर, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारियों जैसे सरकारी कर्मियों की भी मुफ्त आवाजाही होगी."
26 फरवरी को महाकुंभ मेले का समापन स्नान और महाशिवरात्रि का त्योहार दोनों है. ऐसे में आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इसे देखते हुए, भक्तों को अपने निकटतम घाटों पर स्नान करने और प्रमुख तीर्थ स्थलों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए स्थानीय शिव मंदिरों में पूजा करने की सलाह दी जाती है.
इसमें कहा गया है कि "बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए, भीड़ के घनत्व के आधार पर पांटून पुलों का प्रबंधन किया जाएगा. अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अनावश्यक आवाजाही से बचने और अनुष्ठान पूरा करने के बाद तुरंत अपने गंतव्य पर लौटने का आग्रह किया है."
मेला पुलिस प्रशासन ने सभी आगंतुकों से इन निर्देशों का पालन करने और भव्य धार्मिक आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने में मदद करने की अपील की है. मालूम हो कि 12 वर्षों के बाद आयोजित होने वाला यह महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त होगा. उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, इस विशाल मेले में 63 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की आमद दर्ज की गई है.
बकौल मेला प्रशासन- दिनांक 26.02.2025 को महाकुंभ पर्व के साथ- साथ महाशिवरात्रि का पर्व है. श्रद्धालुओं से निवेदन है कि शीघ्रातिशीघ्र निकटस्थ घाट पर स्नान एवं शिवालय में दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें. भीड़ प्रबंधन/यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से सभी पांटून पुलों का संचालन श्रद्धालुओं के भीड़ के दबाव के अनुसार किया जाएगा.