scorecardresearch
 

MahaKumbh Update: स्कूल-रेलवे स्टेशन बंद, मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन, पुलिसवालों की ड्यूटी बढ़ाई गई

भीड़ के चलते प्रयागराज जिले के कक्षा 8 तक के सभी हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कूल 20 फरवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, प्रयागराज संगम स्टेशन (दारागंज) भी 28 फरवरी तक बंद रहेगा. साथ ही मंगलवार तक महाकुंभ मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित किया गया है. 

Advertisement
X
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला

महाकुंभ में 36वें दिन भी लोगों का भारी सैलाब उमड़ा. रविवार को 1 करोड़ 49 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. सोमवार को भी भारी भीड़ उमड़ी हुई है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं का रेला चला आ रहा है. बीते दो दिनों से संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की संख्या रोजाना एक करोड़ से अधिक हो रही है. 

Advertisement

ऐसे में भीड़ के चलते प्रयागराज जिले के 20 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी हिंदी और अंग्रेजी मीडियम स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, प्रयागराज संगम स्टेशन (दारागंज) भी 28 फरवरी तक बंद रहेगा. साथ ही मंगलवार तक महाकुंभ मेला क्षेत्र को No Vehicle Zone घोषित किया गया है. 

उधर, स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज के लिए 117 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ट्रेन के निर्धारित समय से पहले लोगों को रेलवे स्टेशन पर आने और जाने से रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस ने होल्डिंग प्वाइंट भी बनाए हैं. वहीं, पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी 25 फरवरी तक कुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बढ़ा दी गई है. 

दरअसल, आने वाले समय में 40 ट्रेनें प्रयागराज के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने वाली हैं. इसी कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज जंक्शन की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुसरो बाग में होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां यात्रियों को अस्थायी रूप से रोका जा रहा है ताकि स्टेशन पर अधिक भीड़ न हो.

Advertisement

रेलवे प्रशासन ने कुंभ मेले में आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल पुनर्निर्धारित (reschedule) किया है, जिससे बिना शेड्यूल वाली ट्रेनों के यात्रियों को पहले ही स्टेशन पहुंचने से रोका जा सके. प्रयागराज में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाईवे और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए प्रयागराज जोन के एडीजी (ADG Zone) ने कहा कि आगामी नाइट शिफ्ट पुलिस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगी. सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए अतिरिक्त बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement