scorecardresearch
 

देवकीनंदन ठाकुर की 'सनातन धर्म संसद' में नहीं पहुंचे अखाड़ों के महामंडलेश्वर, सनातन बोर्ड के गठन की मांग को बुलाई थी बैठक

देवकीनंदन ठाकुर द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में बुलाई गई सनातन धर्म संसद बैठक में किसी भी अखाड़े के महामंडलेश्वर ने भाग नहीं लिया. कथावाचक ने ये बैठक सनातन बोर्ड के गठन और वक्फ बोर्ड को खत्म करने की मांग को लेकर बुलाई थी.

Advertisement
X
Devkinandan Thakur. (PTI Photo/Nand Kumar)
Devkinandan Thakur. (PTI Photo/Nand Kumar)

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को सनातन धर्म संसद की बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर समेत आम लोगों को भी शामिल होने का निमंत्रण दिया. अब जानकारी आ रही है कि उनकी सनातन धर्म संसद बैठक में अखाड़े के महामंडलेश्वर नहीं पहुंचे हैं. 

Advertisement

ये सनातन धर्म संसद बैठक सनातन बोर्ड के गठन की मांग को लेकर बुलाई गई थी. इसके लिए निरंजनी अखाड़े में एक सभा के दौरान संतो ने एक जुट होकर पीएम और सीएम से दक्षिणा मांगी है कि सनातन बोर्ड का गठन हो और वक्फ बोर्ड खत्म किया जाए और ये काम इसी महाकुंभ के दौरान हो.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा है कि इस देश से वक्त बोर्ड को खत्म कर सनातन बोर्ड बनाया जाए. 

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा है कि 27 जनवरी को सभी काम छोड़कर धर्म संसद में जरूर आए का बोर्ड तो बिना मांगे मिल गया था, लेकिन सनातन बोर्ड की हम मांग कर रहे हैं और अगर ऐसा नहीं होगा तो यह हमारे मन की बात नहीं होगी.

महामंडलेश्वर यतींद्रानंद सरस्वती ने कहा है महाकुंभ में यह महान अनुष्ठान हो रहा है और अनुष्ठान के बाद जजमान दक्षिणा देता है और हमारे जजमान प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी हैं, हम उनसे दो दक्षिणा मांग रहे हैं. एक सनातन बोर्ड का गठन हो और कब्जा बोर्ड यानी वक्फ बोर्ड को खत्म किया जाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement