scorecardresearch
 

'तुझे मिटना होगा और तेरा सिर कलम होगा, मोदी-योगी भी नहीं बचा पाएंगे', महंत को मिली धमकी भरी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पशुपति अखाड़े के महंत पशुपति मार्कण्डेय उर्फ पंकज त्यागी को धमकी भरी चिट्ठी मिली है. इसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है. चिट्ठी में लिखा गया है कि तुझे मिटना होगा और तेरा सिर कलम होगा' तुझे कोई सरकार नहीं बचा सकेगी. योगी, मोदी भी नहीं, तेरा घर ढूंढ लिया गया है.'

Advertisement
X
महंत को मिली जान से मारने की धमकी
महंत को मिली जान से मारने की धमकी

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सिर तन से जुदा करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां पशुपति अखाड़े के महंत पशुपति मार्कण्डेय उर्फ पंकज त्यागी को जान से मारने की धमकी दी गई है.

Advertisement

उन्हें पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से ये एक चिट्ठी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजी गई है. लेटर में हिजब अत तहरीर संगठन के नाम से उन्हें जान से मारने की बात लिखी हुई है. इस चिट्ठी के मिलने के बाद पीड़ित महंत ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी है.

धमकी भरी चिट्ठी में लिखा गया है कि महंत पंकज त्यागी, 'तू हिंदुत्व की बहुत बात करता है. इस्लाम सबसे ऊंचा है और सबसे ऊंचा रहेगा, तुझे मिटना होगा और तेरा सिर कलम होगा. तुझे कोई सरकार नहीं बचा सकेगी. योगी, मोदी भी नहीं, तेरा घर ढूंढ लिया गया है.' 

सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है परिवार 

इस लेटर के मिलने के बाद महंत और उनका परिवार सुरक्षा को लेकर डरा हुआ है. इससे पहले भी महंत मार्कण्डेय पंकज त्यागी को 4 बार ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं. अब महंत ने घटना की शिकायत स्थानीय साहिबाबाद पुलिस से की है.

Advertisement

इस पूरे मामले में साहिबाबाद की एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि महंत पंकज त्यागी को पहले भी कई बार इस तरह की जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसके संबंध में एक मुकदमा भी साहिबाबाद थाने में दर्ज है. अब मिली ताजा धमकी के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच टीम जलपाईगुड़ी भी जाएगी, जहां से यह धमकी भरी चिट्ठी भेजी गई है.

Advertisement
Advertisement