समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में वाराणसी की एक अदालत में महंत राजू दास के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. महंत राजू दास अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी के पुजारी हैं. वह अक्सर बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एक वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिसमें बताया गया कि वाराणसी की अदालत में राजू दास के खिलाफ मुकदमा दायर हुआ है. उनपर आरोप है कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव को बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. उनके बयान से सपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है.
दरअसल, राजू दास ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर महाकुंभ में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक शिविर में लगाई गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा पर विवादित टिप्पणी करते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी.
मुकदमा दायर करने वाले अधिवक्ता प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि वाराणसी सिविल कोर्ट ने मामले को स्वीकार कर लिया है और सुनवाई की तारीख 17 फरवरी तय की है. राजू दास ने गरीबों के मसीहा मुलायम सिंह यादव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे हमारी भावनाएं आहत हुई हैं. मामला वाराणसी सिविल कोर्ट में ले जाया गया, जिसने मामले को स्वीकार कर लिया और सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख तय की. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि कोर्ट राजू दास को सख्त सजा दे, ताकि अन्य लोग महान नेताओं के खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने से बचें."
वहीं, सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया. धूपचंडी ने कहा, "हालांकि, हमारी याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कोर्ट ने अब मामला स्वीकार कर लिया है, लेकिन वाराणसी पुलिस को भी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए."
बता दें कि महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपा समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा की सहयोगी एसबीएसपी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी उनकी निंदा की. राजभर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव कई बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और रक्षा मंत्री भी रहे. वह पिछड़े समुदायों के लिए काम करने वाले प्रमुख नेता थे. मैं उन टिप्पणियों की निंदा करता हूं जो नहीं की जानी चाहिए थीं.