उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं पांच लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया है. करीब आठ लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से निकाला गया है. एसडीआरएफ सहित कई थानों की फोर्स रेस्क्यू में जुटी रही. तीन जेसीबी, गैस कटर एवं अन्य मशीनों से रेस्क्यू किया गया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर शिवनाथ गांव का है. यहां रामअवतार प्रजापति के मैरिज हॉल का निर्माण चल रहा था, जो ढह गया. इस हादसे में 30 वर्षीय यश, 23 वर्षीय ओमप्रकाश, व एक अन्य की मौत हो गई. वहीं पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग रेस्क्यू में जुट गए, साथ ही प्रशासन को भी सूचना दी. इसके बाद तीन जेसीबी व गैस कटर की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया.
जिलाधिकारी बोले- मुख्यमंत्री ने मामले का लिया है संज्ञान, दोषियों पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि कोल्हुई क्षेत्र के रुदलापुर ग्राम सभा से सूचना मिली कि मैरिज हॉल बनाने के दौरान हादसा हो गया. जिसमें कई लोगों के दबने की सूचना है, तत्काल मौके पर रेस्क्यू शुरू कराया गया. मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया है. सीएम के दिशा-निर्देश पर यहां पर रेस्क्यू कार्य जारी है.
पुलिस विभाग, अग्निशमन विभाग के अलावा एसडीआरएफ का भी सहयोग लिया जा रहा है. आठ लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं लोगों का इलाज चल रहा है. इस मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.