scorecardresearch
 

UP:10 माह के बेटे का शव लेकर थाने पहुंची महिला, दर्द भरी दास्तां सुन पुलिसकर्मियों की भी कांप गई रूह

महराजगंज में एक पिता ने 10 माह के बेटे की पटक कर हत्या कर दी. मंगलवार रात पति- पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई. फिर नाराज पत्नी आस्था चौधरी अपने दस माह के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मायके जाने लगी. पीछे से पति आया और उसकी गोद से बच्चा छीना और जमीन पर जोर से पटक दिया.

Advertisement
X
पिता ने 10 माह के बच्चे को पटक कर मार डाला
पिता ने 10 माह के बच्चे को पटक कर मार डाला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पति-पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद 10 माह के मासूम बेटे की पटकर हत्या कर दी गई. मासूम बेटे का शव गोद में लेकर महिला थाने पहुंची और पति की इस हैवानियत के बारे में बताया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ ही देर में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

परसामलिक थानाक्षेत्र के झिंगटी गांव निवासी चंद्रशेखर चौधरी उर्फ झिनक नेपाल के रुपंदेही जिले में एक ईंट-भट्ठे पर काम करता है. मंगलवार रात वह नेपाल से घर पहुंचा था. पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हो गई. फिर नाराज पत्नी आस्था चौधरी अपने दस माह के मासूम बच्चे को गोद में लेकर मायके जाने लगी. महिला ने बताया कि गुस्से में पति ने उसकी गोद से बच्चा छीना और जमीन पर जोर से पटक दिया. मासूम की मौके पर मौत हो गई.

घटना के बाद मासूम बच्चे का शव लेकर महिला रोते-बिलखते थाने पहुंची. थानाध्यक्ष को मासूम का शव दिखाते हुए पूरी घटना की जानकारी दी. यह दृश्य को देखकर पुलिसकर्मियों की रूह कांप गई. रात में ही पुलिस दबिश देकर हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया. 

इस मामले पर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार कन्नौजिया ने बताया कि 10 माह के मासूम बच्चे की मौत के मामले में पत्नी की तहरीर पर आरोपी पति चंद्रशेखर चौधरी को गिरफ्तार किया. मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement