scorecardresearch
 

UP: 15 छात्राओं की बिगड़ी तबीयत तो तांत्रिक को बुलाकर कराई झाड़फूंक, ग्रामीण बोले- स्कूल में भूत-प्रेत का साया

यूपी के महोबा (Uttar Pradesh Mahoba) में मिड डे मील खाने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद ग्रामीण तांत्रिक को बुलाकर झाड़फूंक कराने लगे. मामले की सूचना के बाद मौके पहुंचे अधिकारियों ने छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. गांव में चर्चा है कि स्कूल में भूत-प्रेत का साया है.

Advertisement
X
छात्राओं की तबीयत बिगड़ी तो तांत्रिक से कराई झाड़फूंक. (Photo: Video Grab)
छात्राओं की तबीयत बिगड़ी तो तांत्रिक से कराई झाड़फूंक. (Photo: Video Grab)

उत्तर प्रदेश के महोबा में मिड-डे मील के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद अस्पताल ले जाने की जगह छात्राओं पर भूत-प्रेत का साया मानते हुए स्कूल में तांत्रिक बुलाकर झाड़-फूंक शुरू करा दी गई. सूचना जब अधिकारियों को मिली तो टीम पहुंची और एंबुलेंस से छात्राओं को अस्पताल भेजा गया. इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह मामला महोबा के पनवाड़ी विकासखंड के ग्राम महुआ में स्थित कन्या प्राइमरी विद्यालय का है. यहां मिड डे मील के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. छात्राओं की तबीयत खराब होने के बाद स्कूल परिसर में तांत्रिक द्वारा झाड़-फूंक की गई. इसका वीडियो सामने आया है.

यहां देखें वीडियो

ग्रामीणों का दावा है कि सरकारी स्कूल के पास बने मंदिर में तंत्र विद्या की गई. इसके बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. यही वजह है कि तांत्रिक को बुलाकर झाड़-फूंक कराया गया, जिसका वीडियो एक ग्रामीण ने बनाकर वायरल कर दिया.

सूचना पर पहुंचे SDM और CO, छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल

छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे थे और सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया था. इसके बाद भी भूत-प्रेत का साया मानकर झाड़-फूंक की गई. इस मामले को लेकर गांव में दहशत है. सरकारी स्कूल में 15 छात्राओं की मिड डे मील खाने के बाद बिगड़ी तबीयत को लोग अंधविश्वास से जोड़कर देख रहे हैं.

Advertisement

डॉक्टर बोले- सभी बच्चों में अलग-अलग हैं सिम्टम्स

इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी के डॉ. माहुर का कहना है कि अस्पताल लाए गए बच्चों के सिम्टम्स अलग-अलग हैं. किसी को सिर दर्द तो किसी को पेट दर्द हो रहा है. सभी बच्चों ने मिड डे मील नहीं खाया है. कुछ ने मिड डे मील खाया है. बाकी की तबीयत घबराहट की वजह से बिगड़ी है. सभी का इलाज किया जा रहा है. फूड पॉइजनिंग के लक्षण नहीं हैं.

एसडीएम दे फूड इंस्पेक्टर को दिए जांच के आदेश

वहीं कुलपहाड़ के एसडीएम अरुण दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मिड डे मील का सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए हैं. फूड इंस्पेक्टर ने खाने का सैंपल ले लिया है. उन्होंने कहा कि यह भी प्रतीत होता है कि अधिक ठंड होने के चलते बच्चे बीमार हुए हैं. हर पहलू से जांच कराई जा रही है.

बता दें कि महोबा में पिछले दिनों जिला अस्पताल के अंदर इमरजेंसी वार्ड में तांत्रिकों द्वारा मरीजों का इलाज करने के कई वीडियो वायरल हुए थे. अब सरकारी स्कूल के अंदर झाड़ फूंक के वीडियो सामने आए हैं.

Advertisement
Advertisement