scorecardresearch
 

महोबा बॉर्डर सील! प्रयागराज जाने की मनाही, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे समेत जिले की हर सीमा पर पुलिस का पहरा; अखिलेश ने किया रिएक्ट

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. एसपी ने जिले के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के निर्देश देकर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को अगले दो दिन तक रोकने का निर्देश दे दिया है.

Advertisement
X
महोबा के सारे बॉर्डर पर पुलिस का पहरा
महोबा के सारे बॉर्डर पर पुलिस का पहरा

प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. एसपी ने जिले के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग के निर्देश देकर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को अगले दो दिन तक रोकने का निर्देश दिया है. साथ ही महोबा से प्रयागराज के लिए चलाई जा रही 60 स्पेशल बसों को भी स्थगित कर दिया गया है. मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है. 

Advertisement

एसपी पलाश बंसल द्वारा जगह-जगह बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर महाकुंभ जाने वाले वाहनों को रोककर आगे ना जाने की अपील की जा रही है. यात्रियों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है. उनके खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल, बॉर्डर और हाइवे पर पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है. 

बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद महोबा जिला प्रशासन शासन के निर्देश पर अलर्ट हो गया है. महोबा जनपद से लगे मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बसों और अपने प्राइवेट वाहनों से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को रोका गया है. जनपद के कैमाहा बॉर्डर, कुम्हरौड़ा बॉर्डर, महोबकंठ बॉर्डर, पनवाड़ी बॉर्डर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे सहित सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर निगरानी बरती जा रही है.  

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भी निगरानी

Advertisement

महाकुंभ में भगदड़ के बाद महोबा एसपी पलाश बंसल देर रात 3:00 बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहुंचे और प्रयागराज जा रहे सभी वाहनों को रोकने के निर्देश दिए. एसपी ने सभी बॉर्डर पर खुद पहुंचकर निगरानी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सख्त निर्देश दिए कि अगले दो दिन तक प्रयागराज जाने वाले वाहनों को आगे जाने की अनुमति ना दी जाए. 

जगह-जगह श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं और उनके खाने-पीने के इंतजाम किए गए हैं. महोबा पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौनी अमावस्या के मद्देनजर अगले दो दिन तक महोबा, चित्रकूट के रास्ते प्रयागराज की ओर प्रस्थान ना करें. 2 दिन बाद ट्रैफिक को बहाल कर प्रस्थान की अनुमति दी जाएगी. यही नहीं किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और पुलिस प्रशासन के निर्देशों के पालन करें. सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है.  

श्रद्धालुओं ने कही ये बात

1000 किलोमीटर चलकर अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु विशाल ने बताया की वह जिस बस पर सवार होकर महाकुंभ जा रहे थे उसे कैमाहा बॉर्डर पर रोक दिया गया है. आज उन्हें महाकुंभ पहुंचना था लेकिन अब यह मुमकिन नहीं है. वहीं, मध्य प्रदेश के गुना निवासी मोनू ओझा ने बताया की 650 किमी आने के बाद उन्हें रोका गया है. हालांकि, उनके खाने-पीने का इंतजाम पुलिस ने ही किया है. 

Advertisement

विदिशा की रहने वाली रामवती और अशोकनगर के रहने वाले मतीलाल भी महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे, मगर वहां घटित घटना के बाद सभी को पुलिस ने दो दिन के लिए आगे जाने से रोक दिया है. 

इन सबके बीच महोबा जनपद से प्रयागराज महाकुंभ मेला के लिए चल रही महोबा डिपो की 60 बसों को यथास्थान रोकने के निर्देश देकर स्थगित कर दिया गया है. अग्रिम आदेशों तक बसों को प्रयागराज नहीं भेजा जा रहा है. 

अखिलेश यादव का बयान 

सपा मुखिया ने कहा कि महाकुंभ मेला क्षेत्र; प्रयागराज के नगरीय क्षेत्र; जन परिवहन के केंद्रों; प्रयागराज शहर की सीमाओं व विभिन्न शहरों में प्रयागराज की ओर जानेवाले मार्गों को बंद करने से करोड़ों लोग सड़कों पर फंस गये हैं. लाखों वाहनों में करोड़ों लोग दसों किलोमीटर लंबे जाम में फंसे पड़े हैं. सरकार को इसे सामान्य बचाव के स्थान पर शासनिक-प्रशासनिक लापरवाही से जन्मी आपदा मानकर तुरंत सक्रिय हो जाना चाहिए. सूर्यास्त से पहले ही श्रद्धालुओं तक भोजन-पानी की राहत पहुंचनी चाहिए और उनमें ये भरोसा जगाना चाहिए कि सबको सकुशल अपने गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार और केंद्रीय सरकार के द्वारा की जाएगी. जो लापता हैं उन्हें ढूँढकर उनके घरों तक सही सलामत पहुंचाया जाएगा. मृतकों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए समस्त समारोह, उत्सवधर्मिता व स्वागत कार्यक्रम रद्द कर देने चाहिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement