scorecardresearch
 

महोबा जिला अस्पताल बना शराबियों का अड्डा, शराब पार्टी से मरीजों में खौफ

महोबा के जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां रात को शराब पार्टी होती है और अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है. इन कारणों से मरीज और उनके परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है. वहीं, मामले में सीएमएस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
X
वीडियो ग्रैब.
वीडियो ग्रैब.

उत्तर प्रदेश में महोबा के जिला अस्पताल अराजकतत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. आरोप है कि अस्पताल के अल्ट्रासाउंड डिपार्टमेंट के पास शराब पार्टी होती है और अस्पताल प्रशासन इससे बेखबर बना हुआ है. इन कारणों से मरीज और उनके परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है. वहीं, मामले में सीएमएस ने गंभीरता दिखाते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

दरअसल, महोबा का जिला अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है. एक बार फिर जिला अस्पताल के अंदर मिली शराब की बोतले यहां आ रहे अराजक तत्व की गवाही दें रही हैं. आरोप है कि रात में अल्ट्रासाउंड विभाग के पास बैठने की कुर्सियों पर शराब की बोतल पानी पाउच रखे रहते हैं. साथ ही अराजक तत्व यहां आकर शराब पार्टी करते हैं.

सीएमएस के निरीक्षण के दौरान मिली शराब और पानी

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉक्टर राजेश भट्ट जब निरीक्षण के लिए अस्पताल में निकले, तो शराब की बोतल और पानी का पाउच देखकर नाराजगी जाहिर की. साथ ही स्टाफ से इस मामले में पूछताछ की. पूरे मामले को लेकर जांच के निर्देश दिए भी गए हैं. वहीं, एक मरीज के परिजन पवन सोनी ने बताया कि वह अपनी बहन का इलाज कराने अस्पताल आए हैं.

Advertisement

मरिजों को सता रहा अनहोनी का डर

पवन आगे कहते हैं कि यहां शराब की पड़ी बोतले देखकर लचर व्यवस्था से नाराज हैं. यहां लोग इलाज कराने आते हैं, लेकिन उन्हें अनहोनी का डर बना रहता है. क्योंकि अस्पताल के अंदर अराज तत्व बिना रोकटोक आते रहते हैं और यहां पर शराब पीते हैं. बता दें कि इससे पहले भी जिला महिला अस्पताल में बर्थडे पार्टी करने का वीडियो वायरल हो चुका है. 

मामले में अस्पताल प्रभारी ने कही ये बात

अस्पताल प्रभारी सीएमएस डॉक्टर राजेश भट्ट का कहना है कि अल्ट्रासाउंड विभाग के पास बैठने की कुर्सियों पर शराब की बोतलें और पानी पाउच देखा गया था. मामले में जांच के लिए एक टीम गठित कर की गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement