उत्तर प्रदेश के महोबा में सावन के आखिरी सोमवार की सुबह हैरान कर देने वाला सामने आया. 'सोलह सोमवार' व्रत रखने वाली महिला के पैर में 3 घंटे तक कोबरा सांप लिपटा रहा. इस दौरान महिला हाथ जोड़कर भगवान भोलेनाथ का स्मरण करती रही. सांप ने महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सपेरे को बुलाया. हालांकि तब तक सांप कमरे से बाहर जा चुका था. इसके बाद महिला ने पूरी कहानी बताई, जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं.
मामला, सदर तहसील क्षेत्र में आने वाले डहर्रा गांव का है. हमीरपुर जनपद के देवीगंज गांव की रहने वाली मिथिलेश यादव रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके डहर्रा गांव आई हुई हैं. वो कई साल से सावन महीने के सभी सोमवार व्रत और 16 सोमवार का व्रत रखती हैं.
'भगवान शंकर से मांगती रही अपनी जिंदगी'
मिथिलेश का कहना है कि रविवार रात सोमवार व्रत का प्रण लेकर वो सो गई थी. सुबह करीब 5 बजे उठी तो देखा कि उसके पैर से काला सांप फन फैलाकर लिपटा हुआ था. पैर से लिपटा काला सांप देखकर वो डर गई. उसमें उसे अपनी मौत नजर आ रही थी.
सुनिए मिथिलेश ने क्या कहा...
मगर, सांप के सामने हाथ जोड़कर उसने भगवान शंकर का स्मरण करना शुरू किया. तीन घंटे तक सांप महिला के पैर में लिपटा रहा. जिस कमरे में सोई थी, वहां भगवान शंकर की मूर्ति भी है. बड़े ताज्जुब की बात है कि सांप ने कोई नुकसान नही पहुंचाया.
देखें वीडियो...
'मामले में महिला ने कही ये बात'
महिला ने बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने सांप को भगाने का काफी प्रयास किया. मगर, कामयाब न होने पर गांव के सपेरे को बुलाया. इसी बीच सांप कमरे से बाहर निकल गया. तब सपेरे ने उसको पकड़ लिया और जान बचाई.
भगवान ने बहन की जान बचा ली- भाई
वहीं, मिथिलेश के भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि बहन रक्षा बंधन त्योहार मनाने के लिए मायके आई है. वो सांप की चपेट में आ गई. मगर, इस पावन सावन महीने में भगवान ने बहन की जान बचा ली. उनके और बहन ने हाथ में 'ॐ' गोदवा रखा है, जो रक्षा भी करता है.