scorecardresearch
 

Mahoba: आकाशीय बिजली गिरने से दो चरवाहों की मौत, तीन झुलसे, 10 मवेशियों की भी गई जान

महोबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही 10 मवेशियों की भी जान चली गई.

Advertisement
X
आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा
आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा

यूपी के महोबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो चरवाहों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही 10 मवेशियों की भी जान चली गई. हादसे के बाद मृतक लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
  
बता दें कि आकाशीय बिजली से हमीरपुर और महोबा जिलों मे कुल पांच लोगों की मौत हुई है. जनपद के अलग-अलग तीन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है. गुढ़ा गांव निवासी 60 वर्षीय सुखलाल अहिरवार रोजाना की तरह अपने दो अन्य साथी 58 वर्षीय हरिकिशन कुशवाहा और 30 वर्षीय संतराम राजपूत के साथ गांव के बाहर खेतों में मवेशी चरा रहे थे. तभी अचानक मौसम बदल गया और इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आसमान से तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर पड़ी और उसकी चपेट में तीनों आ गए. 

Advertisement

हादसा देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. तीनों चरवाहों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर ग्रामीण पहुंचे लेकिन तब तक वृद्ध चरवाहा सुखलाल अहिरवार और 58 वर्षीय हरिकिशन की मौत हो चुकी थी. जबकि, घायल संतराम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे से मृतक चरवाहों के परिवार में कोहराम मच गया है. 

घटना की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और चरखारी कोतवाली प्रभारी गणेश प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंच गए. अधिकारी ने मृतक चरवाहों के शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

ये भी पढ़ें- बिहार: आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में 8 लोगों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये देगी नीतीश सरकार

दूसरी घटना सालट गांव में घटित हुई है, जहां अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. खेत में कृषि कार्य कर रहा 19 वर्षीय मनमोहन पुत्र गंगाराम घायल हुआ है तो वहीं घर में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में 25 वर्षीय प्रभा पत्नी राजू की भी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

वहीं, एक अन्य घटना में कुलपहाड़ ग्रामीण क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 10 मवेशियों की मौत हुई है. वहीं, दो मवेशी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बताया जाता है कि चरवाहा थान सिंह अपनी बकरी खेत में चरा रहा था तभी अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में सभी मवेशी आ गए जिसमें 10 बकरियों की जान चली गई. 

Live TV

Advertisement
Advertisement