scorecardresearch
 

'मैंने आपको वोट दिया, अब मेरी शादी करवाओ...', कार में पेट्रोल भराने पहुंचे विधायक से बोला कर्मचारी, VIDEO

महोबा में एक विधायक कार में तेल भराने पेट्रोल पंप पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी ने विधायक से शादी कराने की गुहार लगा दी. उसनने कहा कि मैंने आपको वोट दिया है, अब आप ही मेरी शादी करवाओ. विधायक और पेट्रोल पंप कर्मी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने विधायक से की शादी कराने की डिमांड
पेट्रोल पंप कर्मचारी ने विधायक से की शादी कराने की डिमांड

उत्तर प्रदेश के महोबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी चरखारी से विधायक ब्रजभूषण राजपूत से शादी कराने की गुहार लगा रहा है. विधायक अपनी कार में तेल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. जैसे ही कर्मचारी ने विधायक को देखा तो तुरंत दौड़कर उनके पास पहुंचा और शादी कहा कि मैंने आपको वोट दिया है, अब आप मेरी शादी करवाओ. इस पर विधायक ने उस कर्मचारी को जल्दी लड़की तलाश कर शादी कराने का आश्वासन दिया है.  

Advertisement

दरअसल बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत कार में पेट्रोल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. उन्हें देखते ही पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी अपना काम छोड़कर दौड़कर उनके पास पहुंचा. विधायक को लगा कि पंप कर्मी किसी मामले की फरियाद करने आया है. उनका सोचना सही था, लेकिन जब पंप कर्मी की फरियाद सुनी तो दंग रह गए. उसने कहा कि वो शादी नहीं होने की वजह से परेशान है.

वायरल हो रहे वीडियो में पेट्रोल पंप कर्मचारी कह रहा है कि आपको वोट दिया है तो अब मेरी शादी आप ही करवाओ. उसकी बातें सुनकर विधायक हैरान रह गए. उन्होंने उससे पूछा कि आपने किसी और से भी शादी के लिए कहा है तो कर्मचारी ने कहा कि आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहे गोस्वामी जी से भी शादी कराने को कहा था. इसके बाद विधायक ने उससे सैलरी भी पूछी. इसके जवाब में उसने कहा कि सैलरी छह हजार रुपये महीना है. उसके पास 13 बीघा जमीन भी है. इस पर विधायक ने कहा कि अरे तुम तो काफी अमीर हो, तुम्हारी शादी अब हम कराएंगे. हालांकि ये वीडियो कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement