मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को मतदान होना है. मतदान से पहले चुनाव प्रचार जोरों पर है. विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) अपना गढ़ बचाए रखने के लिए जोर लगा रही है. अखिलेश यादव खुद डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों को मुलायम सिंह यादव के साथ संबंधों की याद दिला रहे हैं तो वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी सपा के इस मजबूत किले को ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.
सपा और बीजेपी के बीच जारी वार-पलटवार जारी है. सपा ने अब प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. सपा के पांच नेताओं के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग पहुंचकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. सपा नेताओं के डेलिगेशन ने इटावा जिले के पुलिस और प्रशासन के दो शीर्ष अधिकारियों की शिकायत करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है.
सपा नेताओं के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग से इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह को पद से हटाने की मांग की है. सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि ये दोनों अधिकारी मिलकर जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों को धमका रहे हैं. सपा नेताओं ने चुनाव आयोग से जिलाधिकारी और एसएसपी को हटाने की मांग की है.
सपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी और एसएसपी जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधानों, ग्राम पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को धमका रहे हैं. ये दोनों अधिकारी इन जनप्रतिनिधियों पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रहे हैं.
सपा नेताओं के डेलिगेशन ने चुनाव आयोग पहुंचकर ये भी कहा कि इन दोनों ही अधिकारियों के रहते मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हो रहा उपचुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकता. गौरतलब है कि जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र शिवपाल सिंह यादव का निर्वाचन क्षेत्र है. शिवपाल यादव जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
डिंपल यादव हैं उम्मीदवार
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उम्मीदवार हैं. मैनपुरी लोकसभा सीट साल 1996 से ही सपा के कब्जे में है. साल 1996 में मुलायम सिंह यादव ने पहली बार मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव जीता था और इसके बाद इस सीट पर हर चुनाव में साइकिल ही दौड़ी है.
सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ही 2019 के लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से सांसद निर्वाचित हुए थे. मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी लोकसभा सीट रिक्त हुई थी. मुलायम के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. सपा उम्मीदवार डिंपल के सामने बीजेपी ने सपा के ही टिकट पर सांसद रह चुके रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.