यूपी के मैनपुरी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का दोषी पाए जाने के बाद अदालत ने एक शख्स को मौत की सजा सुनाई है. दोषी साबित हुए व्यक्ति का उस परिवार के मुखिया से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने रात में सो रहे पूरे परिवार को पहले आग के हवाले किया और फिर घर के बाहर ताला लगाकर चला गया.
जिला सरकारी वकील पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार की अदालत ने मंगलवार को मुरारी कश्यप नामक व्यक्ति को पांच हत्याओं का दोषी ठहराया.
उन्होंने बताया कि मुरारी पर 50 वर्षीय राम बहादुर, उनकी 48 वर्षीय पत्नी सरला देवी के घर में घुसने और दोनों के साथ-साथ उनकी दो बेटियों संध्या (16), शिखा (18) और दो वर्षीय पोते को जलाने का आरोप है. सोते समय ऋषि ने किसी ज्वलनशील तरल पदार्थ से आग लगा दी थी.
शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर की थी हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
पुलिस ने बताया कि परिवार को आग लगाने के बाद मुरारी घर में बाहर से ताला लगाकर चला गया. जिसके बाद घर में मौजूद पांचों लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मैनपुरी कोतवाली पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, घटना से कुछ दिन पहले मुरारी का राम बहादुर से झगड़ा हुआ था और उसने बदला लेने के लिए परिवार को मार डाला.