उत्तर प्रदेश में झांसी-बांदा-प्रयागराज रेल रूट पर बड़ा हादसा टल गया. शनिवार दोपहर अचानक चंबल एक्सप्रेस ट्रेन का कपलर टूट गया और चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. ट्रेन को दो हिस्सों में बंटता देख यात्री सहम गए. सूचना पर तकनीकी टीम मौके पर पहुची और कपलर को ठीक करके करीब एक घंटे बाद ट्रेन रवाना की. झांसी DRM के पीआरओ ने बताया कि कपलर बनने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.
दरअसल, ट्रेन नंबर 12176 (चंबल एक्सप्रेस) ग्वालियर से हावड़ा जा रही थी. इसी दौरान अचानक 3 बजे के आसपास बांदा से कुछ किलोमीटर पहले खैरार रेलवे स्टेशन के पास बोगी नंबर S6 और S7 के बीच का कपलर टूट गया. फिर ट्रेन चलती ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका और रेलवे स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी.
करीब एक घंटा रेल रूट रहा बाधित
कपलर टूटने की सूचना पर तकनीकी टीम मौके पर पहुंचे. फिर कपलर को जोड़ दिया. इस दौरान कई ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोक दिया गया. इस दौरान करीब एक घंटा रेल रूट बाधित रहा. कपलर बनने के बाद ट्रेन को किसी तरह ड्राइवर बांदा रेलवे स्टेशन तक लेकर पहुंचा. फिर कपलर को ठीक कर उसे हावड़ा के लिए रवाना किया गया.
मामले में पीआरओ ने कही ये बात
DRM झांसी के पीआरओ मनोज कुमार ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि शनिवार दोपहर 12176 चंबल एक्सप्रेस ट्रैन हावड़ा जा रही थी. अचानक मटौंध खैरार के बीच उसका कपलर टूट गया. इससे S6 बोगी S7 से अलग हो गई और ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. सूचना पर रेल प्रशासन के अधिकारी और तकनीकी इंजीनियर मौके पर पहुंची. मामले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.