उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सेवा में बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और नई नियुक्तियों की घोषणा की है. इन बदलावों के तहत विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. जिसमें अमित गुप्ता को प्रमुख सचिव, स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन और महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश के पद पर नियुक्त किया गया है.
वहीं, मनीष चौहान को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. मुथु कुमार स्वामी को सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर नियुक्त किया गया है. विजेंदर पांड्या को आयुक्त, कानपुर मंडल के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बालकृष्ण त्रिपाठी को आयुक्त, विंध्याचल मंडल के पद पर नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- यूपी में 13 IAS का ट्रांसफर, प्रतीक्षारत रहे अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारियां, 4 जिलों के CDO भी बदले
विवेक को आयुक्त, आजमगढ़ मंडल के पद पर नियुक्त किया गया है. अजीत कुमार को आयुक्त, चित्रकूट धाम मंडल के पद पर नियुक्त किया गया है. नरेंद्र प्रसाद पाण्डेय को सचिव, नियोजन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अशोक कुमार को प्रमुख सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद से मुक्त किया गया है. लीना ज़ौहरी को प्रमुख सचिव, स्टॉम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद से मुक्त किया गया है. डॉक्टर रूपेश कुमार को महानिरीक्षक निबंधन के पद से मुक्त किया गया है.
प्रशासनिक ढांचे में सुधार का प्रयास
उत्तर प्रदेश सरकार ने इन स्थानांतरणों के माध्यम से प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार और विभिन्न विभागों में सुचारू संचालन सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाया है. इन निर्णयों को राज्य की विकास परियोजनाओं और प्रशासनिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
12 IPS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया है. मिर्जापुर, लखीमपुर, सुल्तानपुर, मैनपुरी, बस्ती, कन्नौज, अमरोहा और भदोही के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. जिनमें सोमेन वर्मा को मिर्जापुर के एसपी, संकल्प शर्मा को लखीमपुर का एसपी, कुंवर अनुपम सिंह को सुल्तानपुर का एसपी, गणेश प्रसाद साहा के मैनपुरी का एसपी, अभिनंदन के बस्ती का एसपी, विनोद कुमार के कन्नौज का एसपी, मीनाक्षी कात्यान को कानपुर का एसपी इंटेलिजेंस, बसंत लाल को लखनऊ का एसपी (एंटी करप्शन), गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ का डीसीपी, अमित कुमार आनंद को अमरोहा का एसपी, अभिमन्यु मांगलिक को भदोही का एसपी और व्योम बिंदल एसपी सिटी सहारनपुर बनाए गए हैं. इसके साथ ही डीजी, एडीजी और आईजी रैंक के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का भी ट्रांसफर हुआ है.