scorecardresearch
 

लखनऊ की IAS कोचिंग सेंटर में बड़ा हादसा टला... लिफ्ट खराब होने से 45 मिनट तक फंसे रहे स्टूडेंट्स

यूपी के लखनऊ (Lucknow) में लिफ्ट खराब होने की वजह से आईएएस कोचिंग सेंटर (IAS coaching centre) के दो स्टूडेंट्स 45 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे. इसके बाद जब मामले की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लिफ्ट सही कराई, तब स्टूडेंट्स बाहर आ सके.

Advertisement
X
लिफ्ट से बाहर आते स्टूडेंट्स.
लिफ्ट से बाहर आते स्टूडेंट्स.

यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गोमती नगर के हुसैडिया चौराहे पर एक प्रतिष्ठित आईएएस कोचिंग में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोचिंग में पढ़ाई के बाद दो स्टूडेंट्स लिफ्ट में फंस गए. काफी देर तक दोनों फंसे रहे, मदद के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन किसी तक आवाज नहीं पहुंची. इसके बाद लिफ्ट में फंसी छात्रा ने अपने पति को कॉल कर जानकारी दी. फिर सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों निकलवाया.

Advertisement

दरअसल, जब कोचिंग रात 8 बजे छूटी, तो दो छात्र जिसमें शोभा सिंह और निलेश अवस्थी क्लास खत्म होने के बाद लिफ्ट से नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जा रहे थे. इसी दौरान तेज आवाज सुनाई पड़ी और फिर लिफ्ट बीच में ही रुक गई. लिफ्ट रुकने के बाद दोनों स्टूडेंट्स ने मदद की गुहार लगाई, लेकिन लिफ्ट फ्लोर के बीच में होने के कारण और गेट बंद होने की वजह से आवाज कोई नहीं सुन सका.

तकरीबन 45 मिनट तक दोनों छात्र लिफ्ट में ही फंसे रहे. वहीं छात्रा शोभा सिंह ने अपने पति पवन सिंह को लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी दी. इसके बाद पवन सिंह मौके पर पहुंचे और कोचिंग मैनेजमेंट को जानकारी दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सील हो गईं कई UPSC कोचिंग, सितंबर में है मेंस परीक्षा, कैसे पार लगेगी छात्रों की नैया?

Advertisement

इसके बाद पवन सिंह ने इस घटना का वीडियो बनाया और दिखाया कि उनकी पत्नी किस तरीके से लिफ्ट में फंसी हुई हैं. पवन का आरोप था कि उनकी किसी ने भी मदद नहीं की. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं पवन ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट ऑपरेटर की मदद से लिफ्ट को सही कराया. इसके बाद दोनों स्टूडेंट्स बाहर आ सके. 

पूरे मामले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

बताया जा रहा है कि लिफ्ट की 'मास्टर की' गार्ड के पास मौजूद नहीं थी, इसी वजह से लिफ्ट में फंसे स्टूडेंट्स को सही समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मेटल की रस्सी में एक चूहा फंस गया था, जिसके कारण लिफ्ट की पावर सप्लाई कट हो गई और पांचवे फ्लोर पर रुक गई. हालांकि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट में फंसे दोनों स्टूडेंट्स को बाहर निकाल लिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement