scorecardresearch
 

लखनऊ: मेजर ने देर रात तेज म्यूजिक बजाने से रोका तो दबंगों ने फूंक दी उसकी कार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय सेना में कार्यरत एक मेजर की गाड़ी को कुछ लोगों ने फूंक दिया. मेजर ने जब होटल में कुछ लोगों को देर रात तेज म्यूजिक बजाने से रोका तो दंबगों ने उनके घर की खिड़की तोड़ दी और कार को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
दबंगों ने कार में लगाई आग
दबंगों ने कार में लगाई आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय सेना में कार्यरत एक मेजर की गाड़ी में दबंगों ने आग लगा दी. लखनऊ के पॉश इलाकों में शुमार गोमती नगर में ये वारदात हुई है. गोमती नगर के विशाल खंड में रहने वाले मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने देर रात हमला कर उनकी चार पहिया वाहन को फूंक दिया.

Advertisement

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मेजर के घर के पास ही स्थित होटल मिलानो में पार्टी चल रही थी और तेज आवाज में देर रात को भी डीजे बजाया जा रहा था.

इसके बाद मेजर अभिजीत सिंह होटल में गए और वहां चल रही पार्टी में मौजूद लोगों से आग्रह किया कि डीजे को बंद कर दिया जाए क्योंकि उनका 2 साल का बेटा बीमार है और 10 बजे के बाद डीजे बजाना भी गैरकानूनी है.

हालांकि पार्टी कर रहे दबंग नहीं माने और उल्टा मेजर को नसीहत देने लगे कि कानून का ज्ञान मत दो नहीं तो कानून क्या होता है बताएंगे. वहीं मेजर अभिजीत सिंह ने बताया कि उनके घर के पास एक होटल है उसमें रात 12 बजे के बाद तेज म्यूजिक बज रहा था.

Advertisement

अभिजीत सिंह ने बतायाा कि काफी देर से होटल में म्यूजिक बज रहा था तो ध्यान नहीं दिया क्योंकि उन्हें लगा कि 10 बजे के बाद बंद हो जाएगा. लेकिन जब म्यूजिक बंद नहीं हुआ तब वह 11:30 बजे होटल  गए और म्यूजिक बंद करने की प्रार्थना की क्योंकि उनका बेटा बीमार था.

मेजर ने बताया कि वो ये बोलकर वापस चले आए लेकिन दबंग नहीं माने और 12:30 बजे के बाद और तेज म्यूजिक बजाने लगे, शराब पीकर हल्ला करने लगे जिसके बाद उन्होंने 100 नंबर डायल किया. 

पुलिस की गाड़ी जब आई और उसका सायरन बजा तो देर रात पार्टी कर रहे लोगों ने 5 मिनट के लिए म्यूजिक बंद कर दिया और फिर जैसे ही पुलिस की वैन गई म्यूजिक और तेज बजाकर शोर-शराबा करते हुए गाली गलौज करने लगे.

उन्होंने कहा, मैंने एक बार फिर पुलिस को फोन किया तो पुलिस ने कहा कि मना किया गया लेकिन नहीं मान रहे तो आप एफआईआर लिखवा दीजिए. मैंने बोला लेकिन अभी जो परिस्थिति है उसको शांत कराया जाए, फिर मैंने 1 बजकर 10 मिनट पर कॉल किया. 

मेजर ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और मुझे भी बुलाया गया. जब वो होटल पहुंचे तो पार्टी करने वाले लोग उनसे उलझ गए लेकिन पुलिस के मौजूद रहने की वजह से सब शांत हो गया.

Advertisement

इसके बाद मेजर अपने घर आकर सो गए लेकिन रात के करीब तीन बजे उनके घर की खिड़की तोड़ दी गई और कैंपस में खड़ी कार को उन लोगों ने आग लगा दी.

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement