फिरोजाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई. जानकारी में पता चला है कि दोनों रेलवे ट्रैक पर रील्स बना रहे थे, तभी राजधानी एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर आ गई दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने जानकारी में बताया कि फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन के 2 किलोमीटर दूरी पर रूपसपुर रेलवे फाटक के पास यह हादसा हुआ.
मैनपुरी के बरनाहल कस्बे के गांव भीकनपुर में रहने वाले कारण (20) व उसका दोस्त शशांक (19) मजदूरी करते हैं. हादसे के समय भी वह रेलवे ट्रैक के पास मजदूरी कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जब उन्हें काम से वक्त मिला तो वे ट्रैक पर आकर मोबाइल से रील बनाने लगे तभी कानपुर की तरफ से राजधानी एक्सप्रेस आ गई है. लाइनपार के थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
सितंबर: रील बना रहे युवक को ट्रेन ने मारी टक्कर, मौत
तेलंगाना से सितंबर में एक शख्स इंस्टाग्राम रील बनाते समय हादसे का शिकार हो गया था. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. हादसा तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के काजिपेट में हुआ था. ट्रेन की टक्कर से घायल हुए किशोर की पहचान अक्षय राज के तौर पर हुई थी. उसकी उम्र 17 साल थी. वह इंटरमीडिएट का छात्र था. वायरल वीडियो के मुताबिक अक्षय रेलवे ट्रैक के बेहद करीब चल रहा थी. इस दौरान पीछे से आ रही ट्रेन उसे जोरदार टक्कर मार देती है. इससे अक्षय जमीन पर गिर जाता है. हादसे के वक्त कोई और वह वीडियो बना रहा था.