scorecardresearch
 

Malihabad Triple Murder... 70 साल के लल्लन खान पर लगेगा NSA, पाकिस्तान कनेक्शन की भी होगी जांच

लखनऊ के मलिहाबाद (Malihabad) में तिहरे हत्याकांड (Triple Murder) को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन खान (Lallan Khan) उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार शाम जमीन विवाद में 70 साल के लल्लन ने बेटे फराज के साथ 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से दोनों फरार थे.

Advertisement
X
ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले 70 साल के लल्लन खान पर लगेगा NSA.
ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले 70 साल के लल्लन खान पर लगेगा NSA.

यूपी की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों मुख्य आरोपी लल्लन उर्फ सिराज और उसके बेटे फराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों सरेंडर करने की फिराक में घूम रहे थे. पूछताछ में लल्लन के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी बात सामने आ रही है, पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी.
 
बताते चलें कि शुक्रवार शाम जमीन विवाद में 70 साल के लल्लन उर्फ सिराज ने बेटे फराज के साथ 15 साल के मासूम बच्चे समेत 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से दोनों फरार थे. पुलिस की कई टीमें इनको ट्रैक कर रही थीं. इससे पहले दोनों सरेंडर करते पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Lucknow: पकड़ा गया बंदूक से दहशत मचाने वाला 70 साल का लल्लन खान, जमीन विवाद में 3 कत्ल का आरोप
 

इसको लेकर डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने आजतक से बातचीत में कहा, 36 घंटे में हमने दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी के दो बेटे पोलैंड में हैं और उनका नेपाल कनेक्शन है. ऐसे में आशंका थी कहीं ये नेपाल के रास्ते पोलैंड न भाग जाएं. इसको देखते हुए लखनऊ पुलिस ने लल्लन और फराज को लेकर अलर्ट जारी किया था.

उन्होंने आगे बताया कि दोनों की तस्वीरें सभी एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजी गईं, ताकि एयरपोर्ट पर पकड़े जा सकें. हमने एयरपोर्ट के साथ-साथ नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और यूपी के सभी जिलों को भी अलर्ट किया था. 5 टीमें बनाकर सर्विलांस की मदद से इनको ट्रैक करना शुरू किया. ये दोनों अपने करीबी रिश्तेदार के पास मुरादाबाद गए थे. 

Advertisement

इसके बाद अपने वकील के जरिए लखनऊ सरेंडर करने की फिराक में थे. उन्होंने कहा कि लखनऊ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी संपत्ति की जांच करेगी. अपराध से अर्जित संपत्ति कुर्क की जाएगी. दोनों ही आरोपियों पर एनएसए लगेगा. सिराज के पाकिस्तान और नेपाल कनेक्शन की भी जांच की जाएगी.

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इतना बड़ा अपराधी रहते हुए भी लल्लन खान का पासपोर्ट आखिर कैसे बन गया और लाइसेंस रिन्यू कैसे होता गया? पुलिस ने इन दोनों के मददगार थार के ड्राइवर को पहले ही पकड़ लिया था.

बता दें कि लखनऊ के मलिहाबाद में शुक्रवार की देर शाम जमीन पर कब्जे को लेकर 70 साल के लल्लन खान ने बड़े हत्याकांड को अंजाम दिया था. लल्लन ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया, जिसमें लल्लन फायरिंग करते नजर आ रहा है.

लल्लन अपने समय का कुख्यात अपराधी रह चुका है. उस पर 12 से ज्यादा अधिक केस हुए. साल 1980 में खान का इलाके में दबदबा था. परिवार की बात करें तो लल्लन के 2 बेटे विदेश में रहते हैं. एक बेटा साथ रहता है, जो हत्याकांड के समय लल्लन के साथ था. जमीनी विवाद में इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस राइफल का इस्तेमाल किया गया, वह भी टेलीस्कोपिक राइफल है.

Live TV

Advertisement
Advertisement