scorecardresearch
 

'ममता डरी हुई हैं...', केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कसा तंज

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसे. कहा कि विपक्ष का चुनाव आयोग पर और जतना पर विश्वास नहीं है. सीएम ममता डरी हुई हैं. अगर, पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष चुनाव होंगे तो हम अच्छे मतों से जीतेंगे. 

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (फाइल फोटो).
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (फाइल फोटो).

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने यूपी के फतेहपुर जिले में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने मेडिकल छात्रों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और उत्साहवर्धन किया. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसे. 

Advertisement

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि विपक्ष का चुनाव आयोग पर और जतना पर विश्वास नहीं है. अगर, जनता और निर्वाचन आयोग पर विश्वास हो तो ममता बनर्जी अपने राज्य में निष्पक्ष चुनाव होने दें. वहां कार्यकर्ता जान जोखिम में डालकर भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं. अगर, निष्पक्ष चुनाव होंगे तो हम अच्छे मतों से ग्रामीण क्षेत्रों में जीतेंगे. 

'कर्नाटक में कांग्रेस हार जाती तो विपक्ष एक साथ खड़ा हो जाता'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम ममता डरी हुई हैं. अगर वो जीतती हैं तो ईवीएम खराब नहीं होती लेकिन हारने पर ईवीएम खराब हो जाती है. अगर, कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस हार जाती तो पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा हो जाता और कहता है कि ईवीएम के कारण भारतीय जनता पार्टी जीती है. अगर, पश्चिम बंगाल में विधानसभा के निष्पक्ष चुनाव हुए होते तो हमारी सरकार बनती. 

Advertisement

'बजरंग दल राष्ट्र की चिंता करता है और राष्ट्र के लिए ही काम करता है'

साध्वी ने महाराष्ट्र में हुए बवाल को लेकर कहा कि वहां की सरकार का अभिनंदन करती हूं कि दंगे होने से बचा लिया. औरंगजेब की मानसिकता वाले लोगों ने महाराष्ट्र को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रची थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजरंग दल राष्ट्र की चिंता करता है और राष्ट्र के लिए ही काम करता है.

 

Advertisement
Advertisement