उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने लखनऊ में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पर भदोही जिले में एक इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की हत्या का आरोप है. अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी पर पुलिस ने ₹50,000 का इनाम घोषित कर रखा था. वह प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या का आरोपी फरमूद लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित फन मॉल के पास मौजूद था. इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसटीएफ ने उसे तुरंत मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसने अपने साथियों आमिर, जुनैद, कलीम और सौरभ के साथ मिलकर 21 अक्टूबर 2024 को भदोही के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या का आरोपी फरमूद प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के दानी पट्टी गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें: UP: तमंचे के बल पर मां के सामने लड़की का किडनैप, देहरादून में हत्या, आरोपी सलमान समेत चार गिरफ्तार
प्रिंसिपल की हत्या के पीछे मुख्य साजिशकर्ता सौरभ था, जिसकी उनसे पुरानी दुश्मनी थी. सौरभ ने अपने दोस्त कलीम के जरिए जुनैद, आमिर और फरमूद को इस हत्या को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपये दिए थे. पुलिस के अनुसार, आरोपी पर पहले से ही हत्या के प्रयास और लूट जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.