scorecardresearch
 

भाइयों ने बीवी बच्चों के साथ मिलकर मां को दिया जहर... बुजुर्ग की मौत के 2 साल बाद बेटे का दावा

एटा में 2 साल पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लालच में उसके तीन भाइयों ने अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मिलकर मां को जहर दिया है. मामले में 9 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
भाइयों ने बीवी बच्चों के साथ मिलकर मां को दिया जहर... बुजुर्ग महिला की मौत 2 साल बाद बेटे का दावा (ai image)
भाइयों ने बीवी बच्चों के साथ मिलकर मां को दिया जहर... बुजुर्ग महिला की मौत 2 साल बाद बेटे का दावा (ai image)

उत्तर प्रदेश के एटा में 2 साल पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. महिला के बेटे ने आरोप लगाया है कि संपत्ति के लालच में उसके तीन भाइयों ने अपनी पत्नियों और बच्चों के साथ मिलकर मां को जहर दिया है. पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

महिला के शरीर में जहर की पुष्टी

उन्होंने बताया कि महिला की मौत दो साल पहले हुई थी और हाल ही में आई विसरा रिपोर्ट के बाद उनके शरीर में जहर की पुष्टि हुई है. जलेसर पुलिस स्टेशन के प्रभारी (एसएचओ) सुधीर राघव ने बताया, 'योगेंद्र सिंह यादव (योगी) ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बुजुर्ग मां पवित्रा देवी को उनके भाइयों रावेंद्र पाल, बिजेंद्र पाल और नरेंद्र पाल ने संपत्ति अपने नाम कराने के लिए पहले बहकाया था.'

संपत्ति विवाद पर कोर्ट में बयान देने वाली थी मां 

राघव ने बताया, 'योगी का दावा है कि पवित्रा ने अपनी जान को खतरा होने की बात उनसे कही थी और संपत्ति के बारे में उनके दावों के समर्थन में कोर्ट में बयान देने की योजना बनाई थी.' 

तीन भाईयों, उनकी पत्नियों और भतीजों ने मां को मारा

Advertisement

एसएचओ ने बताया कि योगी का आरोप है कि आखिरकार उसके तीन भाईयों, उनकी पत्नियों और भतीजों ने मां को जहर दे दिया. पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि होने तक जांच में देरी हुई. अब कोतवाली पुलिस ने योगी के भाइयों, उनकी पत्नियों और भतीजों समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एसएचओ ने बताया, 'मामले की जांच चल रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement