मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक पति ने इससे डरकर अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. उसने यह फैसला अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया, क्योंकि हाल ही में मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मामला धनघटा थाना क्षेत्र के कटर गांव का है. यहां रहने वाले बबलू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विशाल कुमार से सोमवार से करा दी. बबलू पेशे से मजदूर है और दूसरे राज्य में काम करता है. उसने साल 2017 में गोरखपुर की रहने वाली राधिका से शादी की थी जिससे उसके दो बच्चे भी हैं.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, राधिका पिछले डेढ़ साल से अपने ही गांव के विशाल के साथ प्रेम संबंध में थी. जब बबलू को इस बात की जानकारी मिली, तो उसने राधिका को संबंध खत्म करने के लिए कहा लेकिन राधिका ने मना कर दिया.
बबलू ने विवाद या झगड़ा करने के बजाय स्थिति को शांतिपूर्वक सुलझाने का रास्ता अपनाया. उसने खुद अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला किया. सोमवार को वह राधिका और विशाल को लेकर धनघटा तहसील पहुंचा, जहां कानूनी कागजात तैयार किए गए. इसके बाद गांव के लोगों की मौजूदगी में मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई.
बबलू ने कहा, अपनी सुरक्षा के लिए किया फैसला
इसको लेकर बबलू ने कहा, 'मैंने अपनी पत्नी को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन वह नहीं मानी, हाल ही में मेरठ में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और शव को ड्रम में छिपा दिया था. यह सब देखकर मुझे डर लगने लगा कि कहीं मेरे साथ भी ऐसा न हो जाए. इसलिए, मैंने खुद उनकी शादी करा दी ताकि हम दोनों ही शांति से रह सकें.'
बच्चों की जिम्मेदारी खुद उठाएगा बबलू
बबलू ने कहा कि वह अपने दोनों बच्चों की देखभाल खुद करेगा और अब राधिका और विशाल के जीवन में कोई हस्तक्षेप नहीं करेगा. इस पूरे मामले में जब शादी की वैधता पर सवाल उठाया गया, तो बबलू ने कहा कि शादी पूरी तरह से वैध है क्योंकि यह गांव वालों की मौजूदगी में हुई है और किसी भी परिजन को इससे कोई आपत्ति नहीं है.