उत्तर प्रदेश के बहराइच से मुहर्रम जुलूस के दौरान सरेआम तलवार लहराने पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना से शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मुहर्रम के दिन ताजिया जुलूस में बवाल करने, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी थी. हालांकि इस मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है.
जुलूस के दौरान लहराई थी तलवार
इस घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि 17 जुलाई को फखरपुर थाना क्षेत्र के गजाधरपुर गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने हवा में तलवार लहराई थी.
उन्होंने कहा, अज्ञात लोगों द्वारा तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. उसी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार को अबू तालिब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. जांच के दौरान पहचाने गए दूसरे आरोपी सिरताज (गजाधरपुर का रहने वाला) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है.
इस मामले में अब तक 16 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बुधवार रात मुहर्रम के जुलूस को प्रतिबंधित रास्ते से ले जाने का प्रयास किया गया था. पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और हिन्दू समुदाय की भावनाओं को आहत करने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुहर्रम के दौरान आगरा में लगे थे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे
जुलूस में तलवार लहराए जाने की घटना के अलावा यूपी में मुहर्रम जुलूस के दौरान आगरा में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाये गए थे. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया था.