scorecardresearch
 

UP: शादी से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में लिव-इन पार्टनर के मानसिक रूप से टॉर्चर करने की वजह से एक युवती ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)
पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में एक 18 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती गिफ्तार व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

मृतक के चाचा, दुर्गा दत्त सिंह ने इस घटना की शिकायत सूरजपुर थाने में मंगलवार को दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भतीजी को उसका लिव-इन पार्टनर सतीश उर्फ ​​संतोष मानसिक तौर पर परेशान और टॉर्चर कर रहा था, जिस वजह से भतीजी ने आत्महत्या कर ली.

घटना के बाद से आरोपी था फरार 

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है. जो यहां नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं सतीश एक कंपनी में काम करता था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: वाराणसी: मां काली की पूजा के दौरान पुजारी ने गला रेतकर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने

Advertisement

लड़की बहुत दिनों से परेशान चल रही थी

अपनी शिकायत में मृतक के चाचा ने कहा कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले पहले अपनी मां और बहन को फोन किया था और उन्हें बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता है. जिसके बाद से लड़की परेशान चल रही थी.

यह भी पढ़ें: 'आत्महत्या नहीं मर्डर है ये...', गोरखपुर की पायलट सृष्टि तुली की सुसाइड थ्योरी को परिजनों ने नकारा, उठाए ये सवाल

घटना की जांच की जा रही है

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (किसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार दो दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement