उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर के सूरजपुर इलाके में एक 18 वर्षीय युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि युवती गिफ्तार व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी. इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को एक न्यूज एजेंसी को दी.
मृतक के चाचा, दुर्गा दत्त सिंह ने इस घटना की शिकायत सूरजपुर थाने में मंगलवार को दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी भतीजी को उसका लिव-इन पार्टनर सतीश उर्फ संतोष मानसिक तौर पर परेशान और टॉर्चर कर रहा था, जिस वजह से भतीजी ने आत्महत्या कर ली.
घटना के बाद से आरोपी था फरार
सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है. जो यहां नोएडा में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी. वहीं सतीश एक कंपनी में काम करता था. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, लेकिन वो फरार चल रहा था. आखिरकार पुलिस ने आरोपी को सूरजपुर थाना क्षेत्र में कलक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी: मां काली की पूजा के दौरान पुजारी ने गला रेतकर की आत्महत्या, ये वजह आई सामने
लड़की बहुत दिनों से परेशान चल रही थी
अपनी शिकायत में मृतक के चाचा ने कहा कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले पहले अपनी मां और बहन को फोन किया था और उन्हें बताया था कि सतीश अब उससे शादी नहीं करना चाहता है. जिसके बाद से लड़की परेशान चल रही थी.
यह भी पढ़ें: 'आत्महत्या नहीं मर्डर है ये...', गोरखपुर की पायलट सृष्टि तुली की सुसाइड थ्योरी को परिजनों ने नकारा, उठाए ये सवाल
घटना की जांच की जा रही है
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (किसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार दो दिसंबर को पीड़िता ने सूरजपुर स्थित अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इंस्पेक्टर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.