उत्तर प्रदेश के गोरखुर में शादी को लेकर विवाद होने के बाद कलयुगी बेटे ने ईंट मारकर अपने पिता की हत्या कर दी. कत्ल की इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि पिपराइच इलाके में झगड़े के बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसे गुरुवार को पकड़ लिया गया. इस घटना को लेकर पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्यप्रकाश तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार देर रात आरोपी कन्हैया तिवारी ने अपने पिता सत्यप्रकाश तिवारी से उसकी शादी कराने की जिद की जिसके बाद बाप-बेटे में बहस हो गई.
अधिकारी ने कहा, 'गुस्से में आकर, कन्हैया तिवारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी, जब उसके पिता ने उसे रोकने के लिए हस्तक्षेप किया, तो स्थिति बिगड़ गई. कन्हैया तिवारी ने एक ईंट उठाई और अपने पिता के सिर और चेहरे पर कई बार वार किया.'
स्थानीय लोगों ने कहा कि कन्हैया तिवारी आदतन शराब पीने का आदी था और अक्सर अपने पिता से झगड़ा करता था. वो अक्सर उनसे अपनी शादी तय करने की मांग करता था. पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा, 'आरोपी को गुरुवार को पकड़ लिया गया है और हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद है.'