scorecardresearch
 

UP: 'ठाकुर का जलवा था, जलवा है और जलवा रहेगा...' रील बनाने के चक्कर में युवक ने स्कॉर्पियो से टोल का बैरियर तोड़ा

हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवार युवक ने रील बनाने के लिए टोल बैरियर तोड़ दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली. पकड़ा गया युवक नरेश उर्फ निक्की है, जिसके खिलाफ पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
Reel बनाने के लिए टोल का बैरियर तोड़ा
Reel बनाने के लिए टोल का बैरियर तोड़ा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक स्कॉर्पियो सवार युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए टोल बैरियर तोड़ दिया. यह घटना दिल्ली-लखनऊ हाईवे NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आरोपी कह रहा है ठाकुर का जलवा था, जलवा है और जलवा रहेगा.

Advertisement

सोमवार देर शाम स्कार्पियो सवार युवक टोल प्लाजा के अंडर-कंस्ट्रक्शन लेन में घुसा और बैरियर तोड़कर फरार हो गया. उसकी यह हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद टोल प्लाजा मैनेजर ने गाड़ी का नंबर निकालकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

स्कॉर्पियो सवार युवक ने बैरियर तोड़ा

वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया. पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया. पकड़ा गया आरोपी निक्की उर्फ नरेश, निवासी गालंद, थाना पिलखुवा का रहने वाला है.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया 

पुलिस जांच में सामने आया कि निक्की ठाकुर के खिलाफ पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं. इसके अलावा सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम और आपराधिक कानून के तहत भी तीन मामले दर्ज हैं. युवाओं में सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ कानून तोड़ने तक पहुंच गई है. इस मामले में आरोपी को रील बनाने का जुनून अब जेल तक ले गया. पुलिस ने सभी को चेतावनी दी है कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement