उत्तर प्रदेश के औरैया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने इंसानियत की सारी हदें ही पार कर दी. दरअसल हुआ ये कि एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. फिर उसके पिता ने कुत्ते को प्यार से अपने पास बुलाया और बांधकर पटक-पटककर मार डाला. इस दौरान कुत्ता चिल्लाता रहा लेकिन शख्स बेहरमी से उसे पीटता रहा. जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई. लेकिन कुत्ते को बचाने को नहीं आया है.
शख्स ने कुत्ते को पटक-पटकर मार डाला
यह पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जिसने भी इस घटना को देखा उसकी रूहं कांप गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बेजुबान जानवर अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगाता रहा पर पास में खड़े लोग तमाशबीन बने देखते रहे.
घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
यह वारदात बीती रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि 2 दिन पहले कांशीराम कखावतू कॉलोनी में किराए पर रहने वाले एक युवक के 5 साल के बेटे को कुत्ते ने काट लिया था. इसका गुस्सा उसने कुत्ते को मारकर निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है.