उत्तर प्रदेश के एटा जिले में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताकर एक विवाद निपटाने के लिए पहुंचा था. पुलिस ने शनिवार को जलेसर इलाके में उसे हिरासत में लिया, जब उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कैसे पकड़ा गया फर्जी IPS अधिकारी?
दरअसल, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के रूप में हुई है, जो ललितपुर जिले के कोतवाली नाका क्षेत्र का निवासी है. पुलिस के अनुसार, वह खाकी वर्दी पहनकर जलेसर क्षेत्र में किसी विवाद को सुलझाने आया था. हालांकि, उसकी वर्दी और पहनावे में गड़बड़ी थी, जिससे पुलिस को शक हुआ.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद का फर्जी IPS जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा... दोस्त को छुड़ाने के लिए DCP ऑफिस में दी थी धमकी
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
SHO सुधीर कुमार राघव ने बताया कि जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने खुद को IPS अधिकारी बताने की बात कबूल की. लेकिन कोई वैध पहचान पत्र या प्रमाण नहीं दिखा सका. लगातार पूछताछ करने पर उसने अंततः स्वीकार किया कि वह वास्तव में IPS अधिकारी नहीं है और पुलिस को गुमराह कर रहा था. घटना के बाद उप-निरीक्षक (SI) चंद्रशेखर त्रिपाठी ने हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और सरकारी पद का दुरुपयोग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
कैसे करता था ठगी?
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सरकारी अफसर बनकर लोगों को प्रभावित करता था और विवाद सुलझाने के नाम पर धोखाधड़ी करने की कोशिश करता था. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या उसने पहले भी इसी तरह से लोगों को ठगा है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के किसी गिरोह से संबंध हैं और उसने पहले कितनी बार फर्जी IPS अधिकारी बनकर लोगों को धोखा दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.