scorecardresearch
 

लखनऊ में बाइक से स्टंट करना दो दोस्तों को पड़ा भारी, एक की मौके पर मौत दूसरा लड़ रहा जिंदगी की जंग

यूपी की राजधानी लखनऊ में बाइक से स्टंट करने की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. स्टंट करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा दोस्त अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

Advertisement
X
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो युवकों को बाइक पर स्टंट करना काफी महंगा पड़ा और उन्हें इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. घटना को लेकर पुलिस ने रविवार को बताया कि 26 साल के एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसके पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्टंट करने के दौरान उनकी तेज रफ्तार बाइक जानकीपुरम इलाके में एक दीवार से टकरा गई. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात को हुई थी. चश्मदीदों के अनुसार, विजय (26) और ललित (30) नाम के दो दोस्त तेज रफ्तार दोपहिया वाहन पर स्टंट कर रहे थे.

पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब विजय ने मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो दिया क्योंकि उसने चेहरे पर जो मास्क लगा रखा था अचानक उसकी आंखों पर फिसल गया, जिससे उसे कुछ दिखाई नहीं दिया और दीवार से बाइक टकरा गई.

पुलिस ने बताया कि बाइक सड़क से उतर गई और एक चारदीवारी से टकरा गई. पुलिस ने बताया कि विजय की मौके पर ही मौत हो गई और ललित का इलाज चल रहा है. बता दें कि बीते महीने ही राजस्थान में भी ऐसा ही हादसा हुआ था.

Advertisement

राजस्थान में भी हुई थी ऐसी ही घटना

राजस्थान के अलवर में रील बनाने के चक्कर में दो दोस्तों की मौत हो गई थी. जब दोनों बाइक पर खड़े होकर रील बना रहे थे और इसी दौरान एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने बताया था कि दोनों युवक बाइक पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे और सोशल मीडिया के लिए उसका वीडियो शूट कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कार ने बाइक में टक्कर मार दी. एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने राजगढ़ से जयपुर जाते समय दम तोड़ दिया.

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement